रेवतीपुर (गाजीपुर)। सुहवल थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी पर स्थित हमीद से बीते शनिवार की भोर गंगा में कूदी 16 वर्षीय किशोरी की तलाश पुलिस अधीक्षक डाक्टर ईरज राजा के निर्देश पर सोमवार से वाराणसी एसडीआरएफ की एफ कंम्पनी के गोताखोरो ने गंगा में किशोरी की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। रेस्क्यू एसडीआरएफ के टीम प्रभारी उपनिरीक्षक ऋषभ गौतम के नेतृत्व चलाया जा रहा है। अभी तक एसडीआरएफ को सफलता नहीं मिल सकी है।एसडीआरएफ वाराणसी के गोताखोर अभी तक गंगा में करीब 15 किमी तक रेस्क्यू कर चुके है,इस पूरे अभियान के लिए टीम के ग्यारह सदस्य लगाए गये है। लापता किशोरी के परिजन गंगा किनारे बैठ इस आस में टकटकी लगाए बैठे है,कि शायद उनकी पुत्री का पता लग सके। मालूम हो कि दो नवम्बर को सोलह वर्षीय किशोरी हमीद सेतु के पटरियों पर मोबाइल, दुपट्टा,चप्पल रख नदी में छलांग लगा दी थी।एसडीआरएफ टीम प्रभारी उपनिरीक्षक ऋषभ गौतम ने बताया कि टीम के ग्यारह सदस्यों के द्वारा लापता किशोरी की नदी में तलाश की जा रही है,जल्द ही सफलता मिलने की उम्मीद है