Saturday, November 23, 2024

Top 5 This Week

spot_img

समाधान दिवसः 269 शिकायत और बाइस का निस्तारण

गाजीपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस जखनियां तहसील में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा की उपस्थिति में हुआ। जिसमें 99 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए और मौके पर पांच का निस्तारण किया गया। सभी तहसीलो में 269 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए। जिसमें बाइस शिकायत पत्रों  का निस्तारण किया गया। इसी क्रम में तहसील कासिमाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 34 शिकायत प्राप्त हुए। जिसमें दो का निस्तारण किया। तहसील जमानियॉ में उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में 40 शिकायत प्राप्त हुए। जिसमें चार का निस्तारण किया गया। सदर तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 16 प्रार्थना प्राप्त हुए ।जिसमें कोई निस्तारण नहीं हुआ। तहसील मुहमम्दाबाद में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 की अध्यक्षता में 32 शिकायत प्राप्त हुए। जिसमें पांच का निस्तारण किया गया। तहसील सेवराई में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 19 शिकायत प्राप्त हुए। जिसमें से दो का निस्तारण किया गया एवं तहसील सैदपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 29 शिकायत प्राप्त हुए। जिसमें चार का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी  ने समाधान दिवस में अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण के अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण तथा खुदाबक्सपुर गॉव के लेखपाल राकेश यादव के राजस्व कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही पाये जाने पर स्पष्टीकरण का निर्देश दिया। उन्होने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को निर्धारित दिवसो में शत-प्रतिशत निस्तारण करने का निर्देश दिया। समाधान दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी एसके पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव, उप जिलाधिकारी जखनियां, तहसीलदार जखनियां, एवं समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Popular Articles