Saturday, November 23, 2024

Top 5 This Week

spot_img

विवाहिता की मौत के बाद शिव सर्जिकल हास्पिटल पर परिजनों ने किया हंगामा

गाज़ीपुर। शहर के रौजा स्थित शिव सर्जिकल हास्पिटल में डाक्टर की लापरवाही से हुई जच्चा बच्चा की हुई मौत के बाद सोमवार को परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। इस मामले में विवाहिता के ससुर ने चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार देवकली ब्लॉक क्षेत्र के ठेहुना गांव निवासी कन्हैया बिद ने कोतवाली मे तहरीर में कहा है कि उसकी बहू रामप्यारी देवी पत्नी वीरेंद्र बिंद (25 ) जो गर्भवती होने के दौरान मायके में अपने मायके ग्राम संकरा में रह रही थी । तीन नवंबर को उसकी तबीयत खराब होने के कारण उसके परिवार के लोग रौजा सिथ्त अमन हॉस्पिटल में भर्ती करवाने के लिए मरीज को लेकर पहुंचे । लेकिन डॉक्टर नहीं होने के कारण वहां से लौट आये। इसके बाद चंद्रशेखर नगर कॉलोनी के शिव सर्जिकल हॉस्पिटल मेंले गये। जहां तबियत गंभीर होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। आनन फानन में परिजन उसे लेकर वाराणसी के दीर्घायु हास्पिटल ले गये। वहां पहुंचने के बाद चिकित्सक देर रात विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसका शव लेकर शिव सर्जिकल हास्पिटल पहुंच गये। वहां विवाहिता का शव रखकर हंगामा काटने लगे। परिजनों का आरोप है कि विवाहिता की मौत डाक्टर की लापरवाही के कारण हुआ है। परिजन डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड लग गयी। हंगामा करने की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी दीन दयाल पांडेय पुलिस कर्मियों के साथ हास्पिटल पहुंच गये। उन्होने परिजनो को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस की कार्रवाई के बाद मामला शांत है। इस मामले में विवाहिता के ससुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया । इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

Popular Articles