डीएम-एसपी संग जिला जेल पहुंचे जिला जज, परखी जेल की व्यवस्था

 डीएम-एसपी संग जिला जेल पहुंचे जिला जज, परखी जेल की व्यवस्था

गाजीपुर। मंगलवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ जिला जज ने जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान बैरको की सघन तलाशी कराई गई। हालांकि जेल में कोई भी प्रतिबंधित वस्तु नहीं मिली। उन्होंने जेल अधीक्षक को जेल में नियम-कानून का पालन करते हुए नियमित साफ-सफाई और बंदियों के खानपान का उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।
मंगलवार की सुबह जिला जज सुरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे भारी पुलिस बल के साथ जिला जेल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने बारी-बारी से जेल की बैरको में सघन तलाशी कराई। हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। अधिकारियों ने बंदियों-कैदियों से उनकी समस्याओं के संबंध में बातचीत करते हुए उनके स्वास्थ के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद अस्पताल, भोजनालय, पेयजल व्यवस्था और साफ-सफाई को देखा। जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया। कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि सीसीटीवी कैमरा बंद न हो। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक से इस बात की जानकारी लिया कि कैदियों को भोजन में क्या दिया जा रहा है। उन्होंने जेल में नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के साथ ही बंदियों के लिए उचित खान-पान की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान जेल अधिकारियों और कर्मियों में अफरा-तफरी मची रही। निरीक्षण कर अधिकारियों के लौटने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली।

You cannot copy content of this page