अजनबी ने यात्री को पिलाई 35 सौ की चाय

 अजनबी ने यात्री को पिलाई 35 सौ की चाय

—स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिला यात्री

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह 10 बजे एक यात्री बेहोशी की हालत में मिला। वहां के पेटमैन जयदेव पांडेय और स्टाल संचालक मनोज कुमार, त्रिलोकी पांडेय ने यात्री को उठाकर बैंच पर बैठाया और मुंह पर पानी छिड़ककर होश में लाने कोशिश किया। जब होश में नहीं आया तो तत्काल 108 एंबुलेंस और 112 पुलिस को सूचित किया। तत्काल मौके पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मी यात्री को सामुदायिक स्वास्थ्य जखनिया ले गए, जहां चिकित्सकों द्वारा चार घंटे इलाज के बाद यात्री को होश में आया। यात्री ने अपना नाम वैभव रिची पुत्र शंकर राव अमरावती थाना अंजना महाराष्ट्र बताया। उसने बताया कि पवन एक्सप्रेस पर मुजफ्फरपुर से महाराष्ट्र जाने के लिए सवार हुआ था। लेकिन ट्रेन में ही एक अजनबी यात्री आकर पास में बैठा और मुझे चाय और बिस्कुट पीने के लिए दिया। जैसे मैं चाय बिस्कुट पिया कुछ देर में सीने में दर्द हुआ, उसके बाद मुझे कुछ होश नहीं है तथा पर्स में रखा हुआ 3500 नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि मैं दुल्लहपुर स्टेशन कैसे पहुंचे, पता नहीं है।

You cannot copy content of this page