उत्तर प्रदेश

ताईक्वांडो प्रतियोगिता में हर्ष ने स्वर्ण पदक पर जमाया कब्जा

—नेपाल में स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया देश और प्रदेश का मान

गाजीपुर। सैदपुर के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के ताईक्वांडो खिलाड़ी हर्ष सिंह नेपाल के पोखरा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर एक बार पुनः प्रदेश व देश का मान बढ़ाया है। 22 से 25 सितम्बर तक आयोजित तृतीय माउंट एवरेस्ट आमंत्रण अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में हर्ष सिंह ने जूनियर उम्र वर्ग के 68 किग्रा के फाइनल में मेजबान नेपाल को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

हर्ष के कोच व एकेडमी के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि उक्त अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता को विश्व ताईक्वांडो व एशियन ताईक्वांडो यूनियन द्वारा ग्रेड दो (G2) की मान्यता प्राप्त थी, जिसमें मेजबान नेपाल सहित भारत, श्रीलंका, साउथ कोरिया, पाकिस्तान, यमन, कुवैत, ओमान, युगांडा, भूटान, इत्यादि देशों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। श्री सिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को अपने स्किल को डेवलप करने के साथ ही अपनी विश्व रैंकिंग को और बेहतर करने का विकल्प देना था। चूंकि हर्ष इसके पूर्व इसी वर्ष जुलाई में यूरोपियन देश बुल्गारिया में आयोजित वर्ल्ड चैम्पियनशिप और अगस्त में वियतनाम में आयोजित ऐशियन चैम्पियमशिप के लिए भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जो कि क्रमशः G6 और G4 लेवल की प्रतियोगिताएं थीं, ऐसे में नेपाल में एक और G2 लेवल की प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के साथ ही स्वर्ण जीतना निःसंदेह हर्ष के विश्व रैंकिंग को शानदार ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगा। बताते चले कि इस प्रतियोगिता में गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के ही एक और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ऋषी राय ने भी सीनियर पुरुषों के 68 किग्रा में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन क्वाटर फाइनल बाऊट में साउथ कोरिया से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। सैदपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास बरनवाल और मोहन लाल बरनवाल, सेवा सदन के अध्यक्ष रानू बरनवाल ने कहा कि हर्ष के वापस आने पर नगर में भव्य स्वागत किया जाएगा।

samvadkhabar

Recent Posts

कमर,घुटने के दर्द से महिलाएं अधिक परेशानःडा.शिवम राय

गाजीपुर। महिलाएं कमर और घुटने के दर्द से अधिक पीड़ित हैं। दिनचर्या , अपने प्रति…

2 days ago

गर्मी में बेवजह घर से बाहर न निकलेः डा. अमर

रेवतीपुर (गाजीपुर) । करीब दो सप्ताह से चालीस डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान के बीच…

2 days ago

ब्रेन हेमरेज मरीज को 108 एंबुलेंस से पहुंचाया वाराणसी

गाजीपुर। 108 एंबुलेंस की जब शुरुआत की गई थी तब लोगों को यह उम्मीद नहीं…

2 days ago

आरपीएफ ने दो चौकीदार और एक कबाड़ी को पकड़ा

गाजीपुर।आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय को रेलवे इंजीनियरिंग विभाग और आरवीएनएल/ जीपीटी कंपनी से…

3 days ago

भाजपा का महाराजगंज में खुला चुनाव कार्यालय

गाजीपुर। भाजपा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ शनिवार को यूनियन बैंक महाराजगंज शाखा के सामने राष्ट्रीय…

3 days ago

चिकित्सा शिविर रसूलपुर बेलवा में 28 को

गाजीपुर। मित्रसेन प्रधान मेमोरियल सेवा ट्रस्ट की ओर से सदर ब्लाक के रसूलपुर टी शेखपुर(…

3 days ago