रेवतीपुर(गाजीपुर) । ताडीघाट में रविवार को दूसरी ब्रह्म बाबा अंतर जनपदीय सब जूनियर ( 60 किग्रा) कब्बडी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुखबीर सिंह झाबर ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. जिसमें कई राज्य स्तरीय खिलाड़ी भी है। जो इस कब्बडी प्रतोयो में अपने प्रतिभा का दम दिखाएगें। पहले उद्घाटन मुकाबलें में मेहमान डुहियां ने मेजबान ताडीघाट के मध्य काफी संघर्षपूर्ण मुकाबला खेला गया,जिसमें दोनों ही टीमें 26-26 के स्कोर से बराबरी पर रही।निर्णय निकलता न देख निर्णायक ने ट्राईब्रेकर का सहारा लिया।जिसमें डुहियां ने ताडीघाट को ट्राईब्रेकर में 8-2 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। सुखबीर सिंह झाबर ने कहा कि कब्बडी भारतीय सभ्यता का पुरानी खेल है,इसकों जीवंत बनाए रखने के लिए जिस तरह से गाँव स्तर पर अंतर जनपदीय प्रतियोगिता हो रही है इसके लिए आयोजन समिति बधाईं की पात्र है।उन्होने कहा कि हमें उम्मीद है कि कब्बडी को इस तरह से बढावा देने में मदद मिलेगी, कहा कि गाँव में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है,उन्हें बस कोच के निगरानी में खेल की बारिकियों को आत्मसात करने की जरूरत है। विजेता टीम को बधाईं दी।जबकि पराजित होने वाले टीम को हौंसला बनाए रखते हुए अपने खेल में कहां कमी रह गई है,उसे ढूढंबे की जरुरत है,सफलता कडे परिश्रम से मिलना निश्चित है। इस मौके पर कमलेश सिंह टून्ना,दीपू सिंह,प्रदीप,धीरज,उमेश,राहुल,राजू,सिकंदर,भोपाली आदि मौजूद रहे। निर्णायक उमेश,रोहित जबकि कमेंट्री की भूमिका दीपू और धीरज ने निभाई।