थानाध्यक्षों ने सौहार्दपूर्ण तरीके त्योहार मनाने की अपील की

 थानाध्यक्षों ने सौहार्दपूर्ण तरीके त्योहार मनाने की अपील की

—सादात और गहमर थाना में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

सादात/सेवराई (गाजीपुर)। आगामी त्योहारों के मद्देनजर शनिवार को सादात और गहमर थाना परिसर में थानाध्यक्षों की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें रामलीला, दुर्गा पूजा व प्रतिमा विसर्जन, दशहरा मेला आदि बिंदुओं पर चर्चा करते हुए शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की गई। सादात एसओ प्रवीण यादव ने बताया कि क्षेत्र में 16 जगह पंडालों में दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने दुर्गा पूजा समिति व रामलीला समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि क्षेत्र में स्थापित होने वाले सभी दुर्गा पूजा पंडालों के पदाधिकारी प्रशासन द्वारा बनाए गए दिशा-निर्देश का पालन करें। यदि कोई प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन करता है अथवा गलत हरकत करता है तो इसकी सूचना पुलिस दो, संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर एसआई कुलदीप शर्मा, एसआई रविन्द्र कुमार, श्रवण जायसवाल, किशन सोनी, मटरू ठठेरा, महेन्द्र यादव, सुरेन्द्र मद्धेशिया, दीपेश जायसवाल, धीरज, बबलू, अजय, मोनू वर्मा सहित पूजा समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

उधर गहमर थाना पर दुर्गा पूजा व रामलीला समितियों का शांति समिति की बैठक में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने सभी दुर्गा पूजा व रामलीला समिति के पदाधिकारियों को संबोधित करते कहा कि शासन के निर्देशों का पालन करते हुए रामलीला का मंचन व दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा। किसी भी नए स्थान पर दुर्गा पूजा या रामलीला का मंचन नहीं किया जाएगा। कहा कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर क्षेत्र के दुर्गा पूजा व रामलीला समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page