समाज का गरीब परिवार प्राप्त कर रहा चिकित्सा का लाभःसपना सिंह

 समाज का गरीब परिवार प्राप्त कर रहा चिकित्सा का लाभःसपना सिंह

—कहा, विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है आयुष्मान भारत
—जिपं अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष ने वितरित किया आयुष्मान कार्ड

गाजीपुर। “आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना” के आज शुक्रवार को चौथे वर्षगांठ अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सीएमओ डा. हरगोविंद सिंह की अध्यक्षता में लाभार्थियों को आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सपना सिंह ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई, जिससे आज समाज का गरीब से गरीब परिवार बड़े से बड़े चिकित्सालय में चिकित्सा का लाभ प्राप्त कर रहा है। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान के सबसे गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति के उत्थान कल्याण के लिए इस कल्याणकारी योजना को दिया है ताकि इनका इलाज भी अच्छे चिकित्सालयों में हो सके। आदित्य गुप्ता, अनीता गुप्ता, धरमानी देवी, कुलदीप वर्मा, संध्या वर्मा, संजय कुमार, विकास गुप्ता आदि लाभार्थियों ने कार्ड प्राप्त किया। आयुष्मान कार्ड पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान और विश्वास का भाव देखा गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरगोविंद सिंह ने अतिथियों तथा लाभार्थियों सहित उपस्थित लोगों का आभार ज्ञापित करते हुए अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा कोषाध्यक्ष अच्छे लाल गुप्ता, मनोज सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, वेंकटेश सिंह, जगदीश सिंह, लालबहादुर पांडेय, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज सिंह, डा. नीरज, डा. एनके चौधरी, डा. एनके चौधरी आदि उपस्थित रहे। संचालन डा. एसडी वर्मा ने किया।

You cannot copy content of this page