Saturday, November 23, 2024

Top 5 This Week

spot_img

गाय की पूजा करने वाला कभी दुखी नहीं रहता है

रेवतीपुर (गाजीपुर) । ब्लाक क्षेत्र के तीन गो-आश्रय स्थलों पर शनिवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक सिंह यादव और प्रधान राकेश राय की मौजूदगी में गोपूजन मनाया गया। दोनों अतिथियों ने गाय के माथे पर टीका,माला पहनाने के साथ ही आरती उतारकर लड्डू खिलाकर पूज‌न किया। पहले गाय को नहलाया गया था। प्रधान राकेश राय ने कहा कि देशभर में आज गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जा रहा है।इस मौके पर गौ माता की पूजा की जा रही है. कहा कि मान्यता है कि हिन्दू संस्कृति में गाय का विशेष महत्व होता है और उन्हीं को समर्पित हैं ये पर्व। उन्होने कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने गौ चारण लीला शुरू की थी,इस दिन गो, ग्वाल और भगवान श्रीकृष्ण का पूजन करने का महत्व है। हिन्दू धर्म में गाय को माता का स्थान दिया गया है। उन्होंने बताया कि गाय में 33 कोटि भगवानों की संरचना रहती है,गाय को पूजने वाला कभी दुखी नहीं रहता है। कहा कि गाय को माता का रूप इसलिए दिया गया है कि इनका दूध से लेकर,गोबर और गोमूत्र अनेक बीमारियों को खत्म करने की क्षमता रखता है। इस मौके पर उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक सिंह यादव,अजीत राय दारा,प्रधान प्रतिनिधि जयशंकर राय,ग्राम प्रधान राकेश राय,लालचंद,पशु चिकित्सक डाक्टर शशिभूषण कुमार आदि मौजूद रहे ।

Popular Articles