जल-जमाव में जनप्रतिनिधियों का पितृपक्ष में तर्पण कर जताया विरोध

 जल-जमाव में जनप्रतिनिधियों का पितृपक्ष में तर्पण कर जताया विरोध

गाजीपुर। जनपद के सिरगिथा बाजार की टूटी सड़क पर लगे जलजमाव में समग्र विकास इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजभूषण दुबे के साथ लोगों ने कपड़ा धोने के साथ ही स्थानीय विधायक, सांसद के अलावा सत्तासीन दल एवं जिम्मेदार अधिकारियों के नाम पर पितृपक्ष में तर्पण करते हुए विरोध जताया। इस मौके पर चेतावनी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर सड़क की मरम्मत मानक के अनुसार नहीं की गई जनतांत्रिक हथियार का प्रयोग करते हुए शासन-प्रशासन की चूल हिला देंगे।

उन्होंने कहा कि सिरगिथा बाजार की खस्तहाल सड़क को दुरुस्त करने के नाम पर लोक निर्माण विभाग द्वारा कुछ ईंट का टुकड़ा डाला गया है। इसकी वजह से आएदिन आवागमन करने वाले गिरकर घायल हो रहे हैं। कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग नंदगंज से शादियाबाद थाने को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क वर्तमान में खूनी रूप धारण कर ली है। पूरी सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे एवं जलजमाव हो गया है, जिससे छोटे-बड़े वाहन के अलावा साइकिल और पैदल चलने वाले लोग भी चोटिल होते रहते हैं। सरकारें लगातार न केवल सड़क का टैक्स बढ़ा रही हैं, बल्कि डीजल-पेट्रोल के दाम भी आसमान छू रहे हैं। हम टैक्स देते हैं, इसलिए अच्छी सड़कों पर चलना हमारा मौलिक अधिकार है। ऐसे मामलों पर हम चुप नहीं बैठेंगे। प्रतिरोध में संगठन के व्याख्याता गुल्लू सिंह यादव, रमेश कुशवाहा, पप्पू बिंद, संतोष कुशवाहा, सुनील, अनिल, पिंटू, विजय, दीपक, राम आशीष गुप्ता, पंचम, डा. राजकुमार आदि शामिल रहे।

You cannot copy content of this page