राजनीति

विकास कार्यों के दम पर लोस चुनाव में सुनिश्चित है भाजपा की जीतःराज्य मंत्री

—केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बैठकों में भाग लिया

गाजीपुर। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मंगलवार को अपने एक दिवसीय लोकसभा प्रवास दौरे पर जनपद के सैदपुर विधानसभा के विभिन्न कार्यक्रमों तथा भाजपा की संगठनात्मक बैठकों में भाग लिया। पूर्व विधायक सुभाष पासी के आवास पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता मे हुई संगठनात्मक बैठक में उन्होंने विधानसभा संयोजकों, प्रभारियों, मोर्चा अध्यक्षों तथा मीडिया, शोसल मीडिया एवं आई टी संयोजकों संग बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया जा रहा है। जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों के दम पर 2024 लोकसभा के चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है।

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने प्रवास कार्यक्रम में निहित महिलाओं संग वार्ता के कार्यक्रम में सैकड़ो महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं का सम्मान और समृद्धि कैसे हो, महिलाएं कैसे आगे बढ़े, कैसे सशक्त और आत्मनिर्भर हों, इसका पूरा-पूरा ध्यान पीएम मोदी रखते हैं और उसके लिए सिर्फ बात ही नहीं संकल्पित प्रयासों के साथ काम भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोचना है कि जब देश की महिला सशक्त होगी तो देश मजबूत होगा। मंत्री ने कहा कि आज महिलाएं सरकार के सहयोग से लगातार आर्थिक रुप से स्वावलंबी और मजबूत हो रही है। कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां आज महिलाएं काम नहीं कर रही है, प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं हुआ करती।

पूर्व राज्यमंत्री डा. संगीता बलवंत ने अपना विचार व्यक्त किया। पूर्व विधायक सुभाष पासी ने मंत्री को स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर तथा उपस्थित महिलाओं ने माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी अशोक मिश्रा, लोकसभा संयोजक सुशील उपाध्याय, संयोजक कृष्ण बिहारी राय, रामतेज पांडेय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, प्रो. शोभनाथ यादव, पूर्व विधायक सुनीता सिंह, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, रामनरेश कुशवाहा, डा. विजय यादव, डा. मुराहू राजभर, नरेन्द्र पाठक, अमरेश गुप्ता, सुरेश बिंद, ओमकार मिश्र, विनोद खरवार, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, शैलेश राम, मनोज बिंद, गुलाम कादिर राईनी, कार्तिक गुप्ता, रघुवंश सिंह, आलोक शर्मा, मीरा श्रीवास्तव, पूनम मौर्य, नीलम सिंह, निर्मला पाठक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। संचालन वृजनंदन सिंह ने किया। अंत में नगर पंचायत की पूर्व चेयरमैन शीला सोनकर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

samvadkhabar

Recent Posts

मतदान भी दान है, इसे प्राप्त करने के लिए विनम्रता और धैर्य की आवश्यकता हैः ओमपाल

गाजीपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा माधव सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में…

18 hours ago

प्रशिक्षण शिविर में अनुपस्थित रहे 24 मतदान कार्मिक

गाजीपुर। लोक सभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य…

18 hours ago

अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है समझ में आ जाएगाः सीएम मोहन यादव

गाजीपुर। लोकसभा गाज़ीपुर के भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जंगीपुर के शेखपुर हनुमान…

2 days ago

बैडमिंटन संघ ने किया जागरुक

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को नेहरू स्टेडियम के इंडोर हाल में बैडमिंटन…

2 days ago

टेंपों से गिरकर महिला की मौत

रेवतीपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के साइतबांध गांव के पास ताडीघाट बारा नेशनल हाइवे पर रविवार…

2 days ago

नुसरत अंसारी को चुनाव चिन्ह छड़ी

गाजीपुर। लोक सभा के लिए नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन न्यायालय कक्ष में हुआ।…

4 days ago