लूर्दस कॉनवेंट बालिका इंटर कालेज में आयोजित हुई कला उत्सव प्रतियोगिता

 लूर्दस कॉनवेंट बालिका इंटर कालेज में आयोजित हुई कला उत्सव प्रतियोगिता

गाजीपुर। लूर्दस कॉनवेंट बालिका इंटर कालेज के परिसर में सोमवार को जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर किया। प्रतियोगिता में जनपद लूर्दस कॉनवेंट बालिका इंटर कालेज, इंका. करंडा, शहीद उदय नरायण स्मारक इं. कालेज भाला, इंदिरा गांधी बाइंका मलिकपुरा, राजकीय सिटी इंका, आदर्श इंका महुआबाग आदि विद्यालयों के प्रतिभागियों ने संगीत एवं कला से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

सृष्टि पाण्डेय, लूर्दस कानवेंट पारम्परिक लोक नृत्य में प्रथम, स्नेहा राबाइं कालेज महुआगबाग शास्त्रीय नृत्य में प्रथम, शांति सोनी लूर्दस कानवेंट एकल नाटक में प्रथम, रूबी यादव राबाइं कालाजे महुआबाग स्थानीय खेल खिलौना में प्रथम, आकांक्षा शर्मा लूर्दस कॉनवेंट दृश्य कला द्विआयामी में प्रथम, शालिनी वर्मा लूर्दस कॉनवेंट संगीत गायन शास्त्रीय में प्रथम, रीतू कृष्ण यादव लूर्दस कॉनवेंट पारम्परिक लोक संगीत गायन में प्रथम, परी द्विवेदी लूर्दस कॉनवेंट पारम्परिक लोक संगीत वादन में प्रथम और अंशिका जायसवाल लूर्दस कॉनवेंट संगीत वादन शास्त्रीय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में स्थानीय खेल खिलौना प्रतियोगिता में संदीप कुमार इं कालेज करंडा प्रथम, कर्णवीर राजकीय सिटी इं कालेज दृश्य कला द्विआयामी में प्रथम, रेहान अंसारी इं कालेज करंडा दृश्य कला तृआयामी में प्रथम, प्रवीण कुमार शर्मा इं कालेज करंडा संगीत गायन शास्त्रीय में प्रथम तथा हरिओम यादव इं कालेज करंडा पारम्परिक लोक संगीत गायन में प्रथम स्थान हासिल किया। तदोपरांत प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने उद्बोधन में छात्र जीवन में कला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ऐसे आयोजनों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया। अंत में लूर्दस कॉनवेन्ट की प्रधानाचार्या सिस्टर अल्फोंसा ने आगंतुकों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की।

You cannot copy content of this page