रेवतीपुर (गाजीपुर)। ताडीघाट विद्युत उपकेंद्र के डुहियां समेत कई गावों में अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर विद्युत चोरी में लिप्त और बडे बकाएदारों के खिलाफ एसडीओ प्रवीन मौर्या टीम से साथ चेकिंग अभियान चलाये। इस अभियान में दस लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही तीस बडे बकाएदारों के कनेक्शन काटे गये। चेकिंग अभियान में दर्जनों उपभोक्ताओं से करीब एक लाख से अधिक के बकाया राजस्व की वसूली की गयी। अचानक इस सघन चेकिंग अभियान के कारण ग्रामीणों में हडकंम्प मचा रहा। एसडीओ प्रवीन मौर्या ने ग्रामीणों को चेताया कि विद्युत चोरी किसी भी कीमत पर न करें,अन्यथा पकडे जाने पर मुकदमें के साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा। एसडीओ ने कहा कि जितने भी विद्युत बकाएदार है वह समय से बकाया बिलों का भुगतान कर दें। उन्होने कहा कि विद्युत मीटरों के खराब होने की दशा में इसकी सूचना विभाग को तुरंत दे,ताकि उसकी मरम्मत की जा सके या नया लगाया जा सके। अभियान में अवर अभियंता आशीष कुमार,पवन सिंह,बाबू खान,अनिल,शिवम,शहजाद,सद्दाम,हीरा आदि मौजूद रहे।