राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक का होता है महत्वपूर्ण योगदानःकेपी सिंह

 राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक का होता है महत्वपूर्ण योगदानःकेपी सिंह

—सनबीम स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मना शिक्षक दिवस

गाजीपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार को सनबीम स्कू महाराजगंज में भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में जहां शिक्षकों को उपहार दिया। वहीं शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत कर लोगों का तारीफ बटोरी।

विद्यालय के चेयरमैन के.पी. सिंह समस्त शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस हर साल 5 सितम्बर को मनाया जाता है। इस दिन देश के पहले उप राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे समाज के रीढ़ की हड्डी होते हैं। शिक्षक का राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान होता है।

अभिभावक बच्चे को जन्म जरूर देते हैं, लेकिन शिक्षक उसके चरित्र को आकार देकर उज्जवल भविष्य बनाते हैं। इसलिये चाहे हम कितने भी बड़े और सफल हो जाए, हमें अपने शिक्षकों को नहीं भूलना चाहिए। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर प्रवीण सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना तिवारी, सरोन जालान, अमित श्रीवास्तव, आशीष तिवारी सहित समस्त को-आर्डिनेटर एवं समस्त शिक्षकगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page