अपराध

ट्रैक्टर लूट गिरोह के सदस्य गिरफ्तार, 11 ट्रैक्टर बरामद

—एसपी ने की प्रेसवार्ता, बताया चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट की वारदात को देते थे अंजान
—दिलदारनगर, सुहवल थाना पुलिस और एसओजी टीम को मिली बड़ी कामयाबी

गाजीपुर। दिलदारनगर थाना पुलिस और एसओजी टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी। उन्होंने ट्रैक्टर लूट गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि फंदे में आए अभियुक्त चालकों को जहरखुरानी का शिकार बनाकर ट्रैक्टर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। इनके कब्जे से लूट के 11 ट्रैक्टर के साथ ही दो ट्राली बरामद की गई है। गिरोह के मुख्य सदस्य की तलाश की जा रही है।

एसपी ने बताया कि चोरी, लूट और टप्पेबाजी की घटनाओं पर लगातार काम किया जा रहा है। इसको ओपेन करने के लिए एसओजी टीम और थानाध्यक्षों को लगाया गया है। इसी क्रम में दिलदारनगर, सुहवल थाना पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर अमौरा रोड पर धनाडी मोड के पास ग्राम धनाडी बफासला 04 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व से पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे में और निशानदेही पर लूट के 11 ट्रैक्टर और 02 ट्राली बरामद किया। गिरफ्तार लोगों में जंगीपुर थाना के कदियापुर निवासी जीतन यादव, दिलदारनगर नगर निवासी संजय सिंह यादव उर्फ पिंटू, इसी थाना क्षेत्र के भक्सी निवासी शिवकुमार यादव उर्फ टुन्नू सदर कोतवाली क्षेत्र के अंधऊ निवासी आजाद यादव और एक बाल अपराधी शामिल है।

पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि उनका एक गिरोह है, जिसमें जितेंद्र कुमार निवासी ग्राम गरथमा थाना सिन्धौरा जनपद वाराणसी हमारे गिरोह का मुखिया है। गिरोह योजना के तहत जिस ट्रैक्टर को उठाना होता है, पहले उसे किसी कार्य से बुक किया जाता है। इसके बाद हम लोग उस ट्रैक्टर के चालक को चाय-पानी कराने के बहाने उसमे नशीली दवा डालकर पिला देते थे। जब चालक पर रास्ते में नशीली दवा का असर होने लगता था और उसे चक्कर आने लगता था तो हम लोग समझ जाने थे कि दवा का असर हो रहा है। तब उसे ट्रैक्टर रोड से साइड में लगवाते है और पीछे से हमारे गिरोह के अन्य सदस्य जो चार पहिया वाहन से रहते थे, ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर से हटाकर चार पहिया वाहन में इलाज के बहाने बैठा लेते थे। उक्त ट्रैक्टर हमारी टीम का सदस्य चलाकर उचित स्थान पर ले जाकर छिपाकर खडा कर देता था, जिसे उचित दाम मिलने पर किसी अन्य जनपद में लेजाकर बेंच दिया जाता है। उससे प्राप्त रुपये आपस मे बांट लिया जाता है। जितने भी ट्रैक्टर मिले है, लूट/चोरी किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरोह के मुख्य सदस्य जितेंद्र कुमार की तलाश की जा रही है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में दिलदारनगर थाना प्रभारी निरीक्षकअशेषनाथ सिंह, सुहवल प्रभारी निरीक्षक श्रीमती तारावती, उपनिरीक्षक रामाश्रय राय स्वाट टीम, वरिष्ठ उपनिरीक्षक चंद्रशंकर मिश्र, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक सचिन सिंह और कांस्टेबल चंदन सिंह आदि शामिल रहे।

samvadkhabar

Recent Posts

तीसरे दिन चार प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र

गाजीपुर। 75-गाजीपुर संसदीय लोक सभा क्षेत्र के लिए तीसरे दिन नामांकन स्थल जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष…

10 hours ago

पारस राय के नामांकन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

गाजीपुर। 75 लोकसभा गाजीपुर के भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय का नामांकन शुक्रवार 11बजे होगा। नामांकन…

10 hours ago

महाराणा प्रताप की जयंती पर राहगीरों को पिलाया शरबत

गाजीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को…

10 hours ago

बैंक के अंदर से 38 हजार की उचक्कागिरी

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) । वैसे तो दावा कानून व्यवस्था चाक चौबंद का है। रामराज देश में…

1 day ago

छह प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र

गाजीपुर। गाजीपुर संसदीय लोक सभा क्षेत्र के लिए बुधवार को दूसरे दिन नामांकन स्थल से…

1 day ago

भाजपा प्रत्याशी पारस करेंगे दस को नामांकन

गाजीपुर। भाजपा बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन बुधवार को महाराजगंज चुनाव कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह…

1 day ago