राजनीति

जनपद को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाएःजै किशन साहू

—डीएम से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा मांगों का ज्ञापन

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी ने जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं, जनपद को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने एवं जनपद की अन्य समस्याओं को लेकर सपा का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी एमपी सिंह से मिला। उनको मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सदर विधायक जै किशन साहू ने क्षेत्र की समस्यायों से अवगत कराते हुए जिलाधिकारी को बताया कि जनपद में आई बाढ़ विभिषिका एवं कम वर्षा होने के चलते जनपदवासी काफी परेशान हैं। बाढ़ एवं सूखे जैसी आपदा के चलते किसानों का जीवन संकट में है। उनकी रोजी-रोटी संकट में है।

उन्होंने कहा कि बाढ़ के चलते किसानों का खेत, उसमें लगी फसल और उनका घर सब जलमग्न हो गया, जिसके चलते उनके सामने भोजन और पशुओं के समक्ष चारे का संकट पैदा हो गया है। बाढ़ का पानी कम होने के बाद बाढ़ ग्रस्त इलाकों में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। संक्रामक रोगों से बचने के लिए इन इलाकों में दवा का छिड़काव करना जरूरी है। पशुओं को भी बीमारी से बचाने के लिए उनका टीकाकरण करना जरूरी हो गया है तथा पशुओं को चारा उपलब्ध कराने की भी जरूरत है। इस वर्ष जनपद में कम बारिस होने के कारण सूखे की स्थिति है। इसलिए किसानों के हित में जनपद को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही बाढ़ से हुई फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मुआवजा दिए जाने की जरूरत बताया। उन्होंने पूरे जनपद के साथ-साथ खासकर बाढ़ग्रस्त इलाकों में विद्युक आपूर्ति सुनिश्चित कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में विद्युत आपूर्ति नहीं होने से उन इलाकों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समाजसेवी पार्टी द्वारा डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में जनपद को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने, बाढ़ से हुई फसलों के नुक्सान की भरपाई के लिए किसानों को मुआवजा देने, बाढ़ग्रस्त इलाकों में संक्रामक रोगों के खतरे से बचने के लिए तत्काल दवा का छिड़काव कराने, बीमारी से बचने के लिए पशुओं का टीकाकरण कराने, बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पशुओं को चारा उपलब्ध कराने और बाढग्रस्त इलाकों में तत्काल बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराना शामिल है। प्रतिनिधिमंडल में कन्हैयालाल विश्वकर्मा, अरुण कुमार श्रीवास्तव, दिनेश यादव, पवन यादव, सुभाष यादव, रामनारायन यादव, चन्द्रिका यादव, रामाशीष यादव, सदानंद यादव, राकेश यादव, बचनू प्रधान आदि शामिल थे।

samvadkhabar

Recent Posts

मतदान भी दान है, इसे प्राप्त करने के लिए विनम्रता और धैर्य की आवश्यकता हैः ओमपाल

गाजीपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा माधव सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में…

2 hours ago

प्रशिक्षण शिविर में अनुपस्थित रहे 24 मतदान कार्मिक

गाजीपुर। लोक सभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य…

2 hours ago

अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है समझ में आ जाएगाः सीएम मोहन यादव

गाजीपुर। लोकसभा गाज़ीपुर के भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जंगीपुर के शेखपुर हनुमान…

1 day ago

बैडमिंटन संघ ने किया जागरुक

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को नेहरू स्टेडियम के इंडोर हाल में बैडमिंटन…

1 day ago

टेंपों से गिरकर महिला की मौत

रेवतीपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के साइतबांध गांव के पास ताडीघाट बारा नेशनल हाइवे पर रविवार…

1 day ago

नुसरत अंसारी को चुनाव चिन्ह छड़ी

गाजीपुर। लोक सभा के लिए नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन न्यायालय कक्ष में हुआ।…

3 days ago