भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का अड्डा बन गया है करंडा ब्लाकःराजेश

 भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का अड्डा बन गया है करंडा ब्लाकःराजेश

गाजीपुर। अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा और भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विभिन्न सवालों को लेकर मंगलवार को करंडा ब्लाक पर धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के जिला सचिव राजेश वनवासी ने कहा कि करंडा ब्लाक भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का अड्डा बन गया है।
उन्होंने कहा कि मनरेगा में मस्टरोल, स्टीमेट बनाने, पेंशन तक जारी करने में बगैर कमीशन और सुविधा शुल्क के एक भी फाइल आगे नहीं बढ़ रही है। विकास कार्यों में घोर अनियमितता बरती जा रही है। घटिया किस्म के मैटेरियल का प्रयोग ब्लाक के अधिकारियों के सांठ-गांठ से ही रहा है। रिहायशी झोपड़ी लगाकर गुजर-बसर कर रहे भूमिहीन दलितों, गरीबों को भारी संख्या में पक्का मकान नहीं है। मोदी योगी सरकार का 2022 तक सबको पक्का मकान देने का वादा झूठ का पुलिंदा साबित हुआ है। उन्होंने सभी भूमिहीन आवासविहीन परिवारों का नाम आवास पात्रता सूची में दर्ज कर जमीन सहित आवास देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जिले में बाढ़ महाबलपुर, गददोगाड़ा में राहत सामग्री के साथ पशुओं के लिए चारा, जलावन की व्यवस्था कराई जाए। कहा कि सिर्फ कागजों में राहत सामग्री बंट रही है, इसलिए बाढ़ में घिरे लोगों को नहीं मिल पा रहा है। किसान नेता कमलाकर राम ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी दलितों को पानी पीने की आजादी नहीं है। जालौर इन्द्र कुमार मेघवाल जो कक्षा तीन का छात्र था, जातिवादी मानसिकता के शिक्षक ने पीट पीटकर हत्या कर दी। एपवा जिला सह सचिव मंजू गोंड ने कहा कि बिलिकस बानो के बलात्कारियों तथा परिवार की हत्या करने वाले सजायाफ्ता 11आजीवन कारावास के आरोपियों को उम्रकैद की सजा पूरा होने से पहले ही रिहा कर दिया गया। उन्होंने रिहाई आदेश को रद्द कर पुनः जेल भेजने के साथ ही सीतापुर के लोकप्रिय नेता जिला पंचायत सदस्य अर्जुन लाल को बिना शर्तें रिहा करने के साथ ही दर्ज फर्जी व मनगढ़ंत मुकदमे बिना शर्त वापस लेने की मांग उठाई। 30 अगस्त से 5 सितंबर तक एक सप्ताह का जन अभियान चलाने का आह्वान किया। अंत में एडीओ पंचायत को मांग पत्र सौंपा गया। धरना को कमलाकर राम, सत्येन्द्र कुमार प्रजापति, संजय भारती, किशन कुमार, राम अशीष बिंद ने सम्बोधित किया।

You cannot copy content of this page