राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में बच्चों ने मोहा मन

 राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में बच्चों ने मोहा मन

गाजीपुर। संस्कार भारती गाजीपुर द्वारा बाल गोकुलम राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम में लगभग सौ से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया। राधा-कृष्ण की वेष-भूसा में सजे छोटे-छोटे बच्चों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

राधा-कृष्ण बने बच्चों और डी ड्रिंक्स डांस एकेडमी के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों की खूब तालियां बटोरी। निर्णायक मंडल की भूमिका जयति जैन, बाबूलाल चौहान एवं प्रेम कुमार गुप्ता ने निभाई।

अरुण (1 से 5) वर्ग में राधा रूप सज्जा में गार्गी जायसवाल प्रथम, नोश्री सेठ द्वितीय एवं हर्षिता राज तृतीय, कृष्ण रूप में अपूर्व सिंह प्रथम, विवान वर्मा द्वितीय तथा कृतीश गर्ग तृतीय स्थान पर रही।

इसी प्रकार तरुण वर्ग (6 से 12 वर्ष) कृष्ण रूप में अवंतिका सिंह प्रथम, काव्या सिंह द्वितीय और कुंवर प्रणव सिंह तृतीय रहे। राधा रूप सज्जा में कृष्णा सिंह प्रथम, प्रियम राय द्वितीय एवं यशस्वी सिंह ने तृतीय ने स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अधिवक्ता एवं प्रसिद्ध नाटककार एवं निर्देशक सुरेश संगम, विशिष्ट अतिथि पीजी कॉलेज के प्रोफेसर इंदीवर रत्न पाठक, महिला थाना प्रभारी रेनू, भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, महिला विकास मंच की जिला अध्यक्ष मधु यादव, महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष प्रीति सिंह, महिला विकास मंच के संरक्षक आलमगीर राइनी, जिला आयुक्त स्काउट गाइड अरविंद यादव, कार्यक्रम के

संयोजक हिमालय जयसवाल, संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष संजीत कुमार जयसवाल, महामंत्री धर्मेंद्र जयसवाल,कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, संगठन मंत्री सूर्यकांत त्रिपाठी, संरक्षक मुन्ना कुशवाहा, प्रेम कुमार गुप्ता, मंत्री मनोज आर्य, उपाध्यक्ष वेदप्रकाश आर्य, मीडिया प्रभारी अंकित, लाल बहादुर कश्यप, अमित चौधरी, अमित यादव, अनुराग वर्मा, मदन जयसवाल आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता समाजसेवी महेश प्रताप सिंह ने किया।

You cannot copy content of this page