उत्तर प्रदेश

बाढ़ प्रभावित इलाकों का मंत्री द्वय ने किया दौरा, ग्रामीणों से ली सलाह, सुनी समस्याएं

—कहा, आप सभी की समस्याओं से अवगत होने के लिए हमें यहां भेजा गया है

गाजीपुर। सदर विधानसभा के करंडा बाढ़ एवं कटान प्रभावित क्षेत्रों का शनिवार को सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एवं बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने नाव से दौरा करते हुए बाढ़ से प्रभावित लोगों क्षतिग्रस्त फसलों एवं गांव का अवलोकन किया। मंत्री द्वय ने लखचंनपुर सोल्हनपुर से दो नाव से गद्दोगाड़ा, महबलपुर से तुलसीपुर शिवपूजन बाबा धाम तक निरीक्षण किया। शिवपूजन बाबा धाम पर बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सूना तथा उपस्थित ग्रामीणो से सलाह ली।

इस मौके पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोग सद्भाव के साथ सदैव एक-दूसरे की मदद के लिए तैयार एवं तत्पर रहे तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता के साथ विशेष ध्यान रखें। घर का बना ताजा भोजन ही खाएं और बच्चों को फास्ट फूड से दूर रखे।

उन्होंने बाढ़-कटान से बचने के लिए स्थानीय लोगों से सुझाव भी मांगा तथा कटान रोकने के संबंध में कहा कि सरकार द्वारा कटान को नई तकनीकी से रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने बाढ़ पीड़ितों से कहा कि अभी दो-तीन दिनों तक बाढ़ का पानी बढ़ेगा, इसलिए सतर्क और बचकर रहने की जरूरत है। बच्चों की सख्त चौकसी कर उन्हें बाढ़ के पानी में जाने से रोका जाए, यह अभिभावकों की बड़ी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि आपकी सारी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा। आप सभी की समस्याओं से अवगत होने के लिए हमें यहां भेजा गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहन पी बौत्रे, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि.रा. अरूण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी हरगोविंद सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी,

तहसीलदार सदर, अधि. अभि. देवकली पंम्प नहर कैनाल एवं अन्य जनपदस्तरीय अधिकारियों सहित भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अखिलेश सिंह, विनोद अग्रवाल, अविनाश जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, संयोजक सोशल मीडिया कार्तिक गुप्ता, विष्णु प्रताप सिंह, नीतीश दुबे, हर्ष सिंह, आनंद सिंह आदि उपस्थित थे।

samvadkhabar

Recent Posts

अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ गया है समझ में आ जाएगाः सीएम मोहन यादव

गाजीपुर। लोकसभा गाज़ीपुर के भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जंगीपुर के शेखपुर हनुमान…

2 hours ago

बैडमिंटन संघ ने किया जागरुक

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को नेहरू स्टेडियम के इंडोर हाल में बैडमिंटन…

2 hours ago

टेंपों से गिरकर महिला की मौत

रेवतीपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के साइतबांध गांव के पास ताडीघाट बारा नेशनल हाइवे पर रविवार…

2 hours ago

नुसरत अंसारी को चुनाव चिन्ह छड़ी

गाजीपुर। लोक सभा के लिए नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन न्यायालय कक्ष में हुआ।…

2 days ago

देश के विकास और सम्मान के प्रति समर्पित है भाजपा

सैदपुर (गाजीपुर)। लोकसभा गाजीपुर क्षेत्र के विधान सभा सैदपुर के गदनपुर, बहदिया, गोरखा, बहुरा, रामपुर…

2 days ago

आरपीएफ ने चोरी का सामान किया बरामद, एक गिरफ्तार

गाजीपुर। आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को रौजा ओवरव्रिज के नीचे एक कबाड़ बिनने वाले…

2 days ago