छापाःसत्रह लोगों के खिलाफ एफआईआर

 छापाःसत्रह लोगों के खिलाफ एफआईआर

गाजीपुर। विद्युत वितरण उपखंड जंगीपुर के अंतर्गत ग्राम महराजगंज बाजार में सहायक अभियंता शेखर सिंह एवं विजिलेंस इंस्पेक्टर स्वदेश सिंह के नेतृत्व में बुधवार को विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया। चेकिंग से उपभोक्ताओं में अफरा-तफरी मची रही। कई लोग दुकानों का शटर गिराकर गायब हो गए।

चेकिंग अचानक महाराजगंज बाजार में पहुंची। इसके बाद चेकिंग शुरु किया। कुल 33 कनेक्शनों को चेक किया। इस दौरान मीटर से बाइपास कर बिजली का उपयोग करते हुए 14 लोग पाए गए। इसके अलावा तीन बिना कनेक्शन के बिजली जलाते हुए मिले। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई। चेकिंग से बाजार के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानों का शटर डाउन कर वहां से हट गए। सहायक अभियंता जंगीपुर शेखर सिंह ने बताया कि चेकिंग के बिजली चोरी करते पाए जाने पर 17 लोगों के खिलाफ रौजा थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया। इसके साथ ही दस लोगो का घरेलू से कमर्शियल में विधा परिवर्तित किया गया। उन्होंने कहा कि दस हजार से ऊपर के जीतने बकाएदार उपभोक्ता है, वह तत्काल अपने बिल का भुगतान नजदीकी कैश काउंटर पर जाकर कर दें। बकाएदार मीटर रीडर को भुगतान कर जमा रसीद लें सकते हैं। उन्होंने कहा कि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान जो भी बिजली चोरी करते हुए पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ एफआईआर के साथ ही अन्य विभागीय कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग टीम में विजिलेंस जेई पंकज चौहान, नीरज सोनी के साथ ही समस्त विद्युत कर्मी शामिल रहे।

You cannot copy content of this page