सर्प दंश से बालकों की मौत

 सर्प दंश से बालकों की मौत

भांवरकोल/मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। मंगलवार की रात और बुधवार की अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सर्पदंश से दो बालकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जानकारी लेने के बाद शवों को कब्जे में ले लिया।
पहली घटना भांवरकोल थाना क्षेत्र के सुखडेहरा ग्राम पंचायत के सम्मिलित पुरवा तेतरिया में मंगलवार की रात हुई। तेतरिया निवासी धर्मेंद्र प्रसाद का सात वर्षीय पुत्र नीरज रात में खाना खाने के बाद घर में खेल रहा था। इसी बीच किसी जहरीले सर्प ने उसे डंस लिया। नीरज ने मां से सर्प डंसने की बात बताई, लेकिन उन्होंने उसकी बात को अनसुना करते हुए सो जाने को कह दिया। थोड़ी देर बाद नीरज के मुंह से झाग निकलता देश परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे झाड़-फूंक के लिए अमवा के सती माई स्थान पर ले गए। हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे चिकित्सालय ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। उधर दूसरी घटना मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के शाहगंज उर्फ मीरगंज में हुई। गांव निवासी अरिवंद कुमार बिंद का पुत्र सुदामा बिंद (11) बुधवार की सुबह करीब सात बजे घर में पतंग ढूंढ रहा था। इसी दौरान उसके बाएं पैर की अंतिम उंगली में सर्प ने डंस लिया। जानकारी होते ही परिवार के लोग उपचार के लिए उसे लेकर मऊ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मासूम सुदामा की मौत से परिजन रो-रोकर बेहाल रहे। दोनों घटनाओं की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

You cannot copy content of this page