माफिया मुख्तार की पत्नी के लिए फिर मुनादी, करोड़ों की सम्पति कुर्क

 माफिया मुख्तार की पत्नी के लिए फिर  मुनादी, करोड़ों की सम्पति कुर्क

—एसपी रोहन पी बोत्रे के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

गाजीपुर। आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी के खिलाफ प्रशासन द्वारा लगातार मुनादी के बीच चल-अचल सम्पतियों को कुर्क करने का क्रम जारी है। इसी क्रम में शनिवार को एसपी के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सदर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर देहाती और फतेहउल्लहपुर स्थित माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी की करोड़ों की बेनामी सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत मुनादी के बीच कुर्क करने की कार्रवाई किया।

पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि लगातार जनपद में माफियाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। विगत कुछ दिनों में माफियओं की लगभग 25 करोड़ की सम्पति का जब्तीकरण किया जा चुका है। आज सदर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर देहाती और शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फत्तेउल्लाहपुर में स्थित भूमि को जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत मुनादी के बीच कुर्क करने की कार्रवाई की गई। यह दोनों भूमि मुख्तार की पत्नी आफसा अंसारी के नाम से है। कुर्क की गई सम्पत्ति की कीमत लगभग 6 करोड़ 30 लाख है। उन्होंने कहा कि आगे भी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का क्रम जारी रहेगा। मालूम हो कि बीते 06 अगस्त को प्रशासन ने सदर कोतवाली क्षेत्र के गोराबाजार, सुजावलपुर और फुल्लनपुर में स्थित मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी की तीन बेनामी सम्पत्ति को जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत मुनादी के बीच कुर्क करने की कार्रवाई किया था। कुर्क की गई तीनों प्रापर्टी की कीमत लगभग 2 करोड़ 15 लाख थी।

You cannot copy content of this page