छात्र-छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा, लोगो में भरा देशभक्ति का जोश

 छात्र-छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा, लोगो में भरा देशभक्ति का जोश

गाजीपुर। “आजादी का अमृत महोत्सव “सप्ताहान्तर्गत” “हर घर तिरंगा हर हाथ तिरंगा” कार्यक्रम के तहत वीरपुर गांव के बच्चों ने शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकाली।

जग नारायण इंटर कालेज वीरपुर के प्रधानाचार्य दीप्तिमान देव द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करते हुए स्वयं दल का नेतृत्व करते हुए गांव की पूरी गलियों में ‘हर घर तिरंगा फहराना है’ तथा ‘भारत माता की जय’ का उदघोष कराते हुए बच्चों के साथ शामिल हुए। यात्रा में शामिल बच्चों द्वारा भारत माता एवं शहीद क्रांतिकारियों की मनोहारी, नयना भिराम झांकी प्रस्तुत की गई, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।

यात्रा को लेकर गांववासियो में उत्साह दिखा। गांव का एक-एक व्यक्ति को देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत हो गया और आत्मविभोर होकर गांव के लोग भी बच्चों के साथ भारत माता की जय का नारा लगाने लगे। विभिन्न रास्तों से होते हुए यात्रा पुनः विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा में छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के व्यायाम अध्यापक सूर्य प्रकाश राय (संयुक्त मंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ, गाजीपुर ईकाई) सहित समस्त शिक्षक-कर्मचारीगण शामिल रहे।

You cannot copy content of this page