स्टेशन पर लगाई गई “विभाजन की विभीषिका” पर आधारित प्रदर्शनी

 स्टेशन पर लगाई गई “विभाजन की विभीषिका” पर आधारित प्रदर्शनी

गाजीपुर। वाराणसी मंडल के गाजीपुर सिटी स्टेशन पर “विभाजन की विभीषिका” पर आधारित पांच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। इसका उद्घाटन स्टेशन मास्टर पद से सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी केडी राय ने किया। “विभाजन की विभीषिका” पर आधारित पांच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी में संस्कृति मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए भारत के विभाजन संबंधी फोटोग्राफ तथा त्रासदी की विभीषिका को विवरण सहित प्रदर्शित किया गया है। इसके पूर्व स्टेशन अधीक्षक द्वारा गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक रामायण यादव, वरिष्ठ कार्मिक निरीक्षक युगेश कुमार मल्ल के अलावा स्टेशन के कर्मचारी, दैनिक यात्री, रेलवे सुरक्षा बल के जवान सहित आमजन उपस्थित थे। ज्ञातव्य हो कि वाराणसी मंडल के आठ स्टेशनों, बनारस, छपरा, मऊ, बलिया, गाजीपुर सिटी, आजमगढ़, पड़रौना एवं चौरीचौरा रेलवे स्टेशनों पर रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार “विभाजन की विभीषिका” पर आधारित पांच दिवसीय (10-14 अगस्त) फोटो प्रदर्शनी में संस्कृति मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए भारत के विभाजन संबंधी फोटोग्राफ तथा त्रासदी की विभीषिका को विवरण सहित दर्शाया गया है। इन प्रदर्शिनियों का उद्घाटन वयोवृद्व सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों द्वारा किया गया। इसके साथ ही उक्त स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षकों द्वारा स्टेशन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्रगान गाया गया।

You cannot copy content of this page