किसी भी व्यक्ति के लिए राष्ट्र सेवा सर्वोपरि हैःप्राचार्य

 किसी भी व्यक्ति के लिए राष्ट्र सेवा सर्वोपरि हैःप्राचार्य

—पीजी कालेज में प्रारंभ हुआ आजादी का अमृत महोत्सव

गाजीपुर। देशभर में स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ को लेकर “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया जा रहा है। जहां एक तरफ देश की आजादी को लेकर अपने जान न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों की स्मृति में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं हर ‘घर तिरंगा अभियान’ के तहत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को हर स्कूल-कॉलेज और घर पर फहराने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी के तहत 11 से 15 अगस्त के बीच आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय के दिशा-निर्देश पर जनपद के पीजी कॉलेज में भी प्राचार्य प्रोफेसर डा. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने प्रशासनिक भवन, केन्द्रीय शोध ग्रंथालय और अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के समीप राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराते हुए अमर शहीदों के पावन स्मृतियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर प्राचार्य प्रोफे. पांडेय ने कहा कि देश के आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हमें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में राष्ट्र सेवा व राष्ट्र निर्माण में अपनी-अपनी भूमिका तय करते हुए अपने कार्यों के प्रति समर्पित होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। किसी भी व्यक्ति के लिए राष्ट्र सेवा सर्वोपरि है। इस अवसर पर डा. डीके सिंह, डा. अनुराग सिंह, प्रोफे. एसडी सिंह परिहार, प्रोफे. जी सिंह, प्रोफे. एसएन सिंह, डा. संजय चतुर्वेदी, डा. एसएस यादव, डा. गोपाल यादव, संजय श्रीवास्तव, विजय सिंह, अरुण सिंह, पीपी त्रिपाठी, रामप्रवेश, हरेंद्र आदि मौजूद रहें।

You cannot copy content of this page