सादातःस्कूल-कालेजों की छात्र-छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

 सादातःस्कूल-कालेजों की छात्र-छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

सादात (गाजीपुर)। स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत गुरुवार को शिक्षा क्षेत्र सादात के अनेक प्राथमिक विद्यालय और इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाला। मुख्य बाजार सहित नगर के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने भारत माता की जय के साथ ही देश को आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों के सम्मान में जमकर नारा लगाया।

बापू इंटर कालेज सादात से निकली यात्रा में प्रधानाचार्य वीरेन्द्र सिंह, शिक्षक विजय कुमार यादव, राजेश पाण्डेय, एनसीसी शिक्षक लेफ्टिनेंट उदयभान सिंह समेत समस्त शिक्षक व सैकड़ों छात्र-छात्रा शामिल रहे। कालेज के एनसीसी कैडेट्स ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। श्री महंत शिवदास उदासीन इंटर कालेज (समता) से निकली तिरंगा यात्रा में प्रबन्धक इंजी. सभाजीत सिंह, प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव के साथ ही समस्त शिक्षक/शिक्षिका व छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। रेलवे स्टेशन, थाना रोड होते हुए बाजार से होकर पुनः कालेज पहुंचकर यात्रा सम्पन्न हुई। इसी क्रम में गोविंद इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों संग नगर भ्रमण कर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक किया।

उच्च प्राथमिक विद्यालय सादात से निकली यात्रा को समता इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य राम मुरारी यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उधर कम्पोजिट विद्यालय मजुई से निकली रैली को खण्ड शिक्षाधिकारी मनीष कुमार पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाई। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी को साझा किया। यात्रा पूरे सादात बाजार का चक्कर लगाते हुए पुनः विद्यालय पहुंचकर शैक्षिक संगोष्ठी के बाद समाप्त हुई। इस दौरान लगने वाले भारत माता की जय और अन्य नारों से पूरा इलाका गुंजायमान रहा। देश के स्वतंत्र होने के 75 वर्ष पूरा होने के बारे में अध्यापकों ने जगह-जगह रुक कर लोगों को जानकारी दी।

You cannot copy content of this page