युवको ने किशोरी से की छेड़खानी, हुए फरार

सुहवल (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को किशोरी से संग छेड़छाड़ और मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। तहरीर पर पुलिस किशोरी के बगल के ही पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गई।
थाना में दिए गए तहरीर में पीड़ित किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाया कि किशोरी अपने घर से सुबह दुकान पर जा रही थी। इसी दौरान गांव के ही पांच युवक सुनसान जगह देख उससे अश्लील बात कहने लगे। इसका विरोध करने पर उससे छेड़खानी शुरु कर दिया। किशोरी के शोर मचाने पर उससे मारपीट करते हुए पकड़े जाने से भय से फरार हो गए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि मिले तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।