निबंध प्रतियोगिता में प्रीति ने मारी बाजी

 निबंध प्रतियोगिता में प्रीति ने मारी बाजी

गाजीपुर। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालयमें राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में “भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में दांडी मार्च का महत्व” नामक विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 67 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में डा. मनीष कुमार, डा. निरंजन यादव एवं डा. राजेश यादव शामिल रहे।

प्रतियोगिता में प्रीति यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि सोनल तिवारी द्वितीय और अंजली कुमारी तथा संजना विश्वकर्मा संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर रही। छात्राओं ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में आजादी के संघर्ष के विविध पक्षों को गंभीरता व सहजता पूर्वक प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपद नोडल डा. अमित यादव ने निबंध प्रतियोगिता का संयोजन किया। प्राचार्य प्रो. सविता भारद्वाज ने सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को शुभकामनाएं दी और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. रामनाथ केसरवानी, डा. नेहा मौर्य, डा. शिवकुमार का सराहनीय सहयोग रहा।

You cannot copy content of this page