बंद रहेगा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन

 बंद रहेगा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन

दिलदारनगर (गाजीपुर)। दिलदाननगर ब्रांच लाइन में रेल पटरी में रेल स्लीपर बदलने एवं रेल लाइन में पैकिंग मशीन द्वारा रेल पटरी की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इसकी वजह से दिलदाननगर-ताड़ीघाट के बीच दोपहर में चलने वाली 03645/46 डीटी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 10 से 16 अगस्त तक 7 दिन तक बंद रहेगा, जबकि सुबह और शाम को दो फेरा का परिचालन अपने नियत समय पर होगा। रेल अभियंत्रण विभाग द्वारा बुधवार की सुबह 11 से शाम 5 बजे तक 6 घंटे तक ब्लाक लगाकर कार्य किया गया। यह जानकारी दिलदारनगर के यातायात निरीक्षक सजंय कुमार ने दी। इस मौके पर सहायक अभियंता बक्सर राजेश मीना, वरीय रेल पथ निरीक्षक दानापुर घनश्याम मंडल सहित सिंग्लन व टीआरडी विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मालूम हो कि दिलदारनगर-ताड़ीघाट के बीच चलने वाली टीडी पैसेंजर ट्रेन से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग सरहुला, नगसर ताड़ीघाट सहित जिला मुख्यालय विभिन्न कार्यों के सिलसिले में आते है। ऐसे में लगातार सात दिन तक दोपहर में पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना करना पड़ेगा।

You cannot copy content of this page