कांग्रेस ने शहीद पार्क से किया आजादी की गौरव यात्रा का शुभारंभ

 कांग्रेस ने शहीद पार्क से किया आजादी की गौरव यात्रा का शुभारंभ

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में कांग्रेस पार्टी की ओर से शहीद पार्क परिसर से आजादी की गौरव यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा का शुभारंभ जिलाध्यक्ष सुनील राम ने शहीद स्मारक भवन पर तिरंगा फहराने के पश्चात बलिदानी डा. शिवपूजन राय व वंशनारायण राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि यह भूमि बलिदानियों की पावन भूमि है। महात्मा गांधी के आह्वान पर 18 अगस्त 1942 को डा. शिवपूजन राय के नेतृत्व में आठ क्रांतिकारियों ने तहसील भवन पर तिरंगा फहराने के लिए बलिदान दिया था। बलिदानियों अपने सीने पर गोलियां खाई, लेकिन तिरंगे को झुकने नहीं दिया था और तिरंगा फहराकर ही दम लिया था। कहा कि आज पूरे देश में गरीब परेशान है। महंगाई चरम पर है। शहीद पार्क व भवन उपेक्षित पड़ा हुआ है। कहा कि इन समस्याओं को ध्यान में रखकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय पर आज यात्रा का शुभारंभ हुआ है। यात्रा एक सप्ताह में 75 किलोमीटर की दूरी तय कर 15 अगस्त को आमघाट गाजीपुर पार्क पहुंचेगी, जहां समापन कार्यक्रम होगा। बताया कि राहुल गांधी कश्मीर से कन्या कुमारी तक पदयात्रा करेंगे। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. मारकंडेय सिंह, लालसाहब यादव, रविकांत राय, अजय कुमार दुबे, वीरेंद्र राय, इरफान खां, असलम खां, हवीब अहमद, सीताराम राय, जफरूल्ला अंसारी आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page