उत्तर प्रदेश

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान को लेकर आयोजित हुआ शिविर

गाजीपुर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना एवं बाल संरक्षण के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन अग्रसेन पब्लिक स्कूल अंधऊ में बुधवार को किया गया। शिविर में पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कामयानी दुबे ने बताया गया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण मंत्रालय एवं मानव संसाधन विकास की एक संयुक्त पहल के रूप में समन्वित और अभिसरित प्रयासों के अंतर्गत बालिकाओं को संरक्षण और सशक्त करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरूआत 22 जनवरी 2015 को की गई है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रथम चरण में टीसी तथा टीएनडीटी एक्ट को लागू करना, राष्ट्रव्यापी जागरूकता और प्रचार अभियान चलाना एवं विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित कार्य करना। बुनियादी स्तर पर लोंगो को प्रशिक्षण देकर, संवेदनशील और जागरूक बनाकर तथा सामुदायिक एकजुटता के माध्यम से उनकी सोच बदलने पर जोर दिया जा रहा है। कानून के जरिए नाबालिग बच्चों के प्रति यौन उत्पीड़न, यौन शोषण और पोर्नोग्राफी जैसे यौन अपराध और छेड़छाड़ के मामलों में कार्रवाई की जाती है। बच्चों की मदद के लिए बनी चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 से भी मदद की जा रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना का उद्देश्य, बालिकाओं का अस्तित्व और सुरक्षा सुनिश्चित करना। बालिकाओं की शिक्षा सुनिश्चित करना। बालिकाओं को शोषण से बचाना व उन्हें सही/गलत के बारे में अवगत कराना है। इय योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से लड़कियों को सामाजिक और वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनाना है। मुफ्त कानूनी सहायता का अधिकार। शिक्षा के साथ-साथ बेटिओं को अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने एवं उनकी इसमें भागीदारी को सुनिश्चित करना भी इसका मुख्य लक्ष्य है। इस अवसर पर संजय कुमार सोनी जिला प्रोबेशन अधिकारी गाजीपुर, नेहा राय महिला कल्याण अधिकारी, गीता श्रीवास्तव बाल संरक्षण अधिकारी, प्रवीण कुमार राय प्रबंधक अग्रसेन पब्लिक स्कूल अंधऊ आदि मौजूद थे। संचालन शशिकांत तिवारी ने किया।

samvadkhabar

Recent Posts

पारस वह पारस है जो गाजीपुर को सोना बनाने का माद्दा रखते हैंः राकेश त्रिपाठी

जखनियां (गाजीपुर)। जाके पांव न फटी बेवाई,उ का जाने पीर पराई। जिन लोगों ने गरीबी…

20 hours ago

सीबीएसई 12वीं में सनबीम स्कूल का रहा दबदबा

गाजीपुर। सोमवार को सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। तनुश्री यादव 96.4 प्रतिशत पाकर…

20 hours ago

अभिभावक एक छात्र के जीवन की बुनियाद हैंः जान्हवी पाटिल

गाजीपुर। शहर के अष्टभुजी कॉलोनी स्थित द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल में अभिभावक की चेतना विषय…

20 hours ago

बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का योगदान होता हैः प्रो. फकरुद्दीन

शादियाबाद(गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा स्थित एएचएम पब्लिक स्कूल शनिवार को नौवां वार्षिकोत्सव मनाया गया। इसके मुख्य…

2 days ago

डीएम-एसपी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

गाजीपुर। लोक सभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन सम्बन्धी सभी कार्यो को सुचारू ढंग से…

3 days ago

जिन बूथों पर विद्युत कनेकशन नहीं है वहां कनेक्शन करा लेंः जिला निर्वाचन अधिकारी

गाजीपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में…

3 days ago