चोरी की बाइक व गांजा के साथ तीन बिहारी पकड़े गये

 चोरी की बाइक व गांजा के साथ तीन बिहारी पकड़े गये


गाजीपुर।पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत करंडा पुलिस ने मंगलवार को धरम्मरपुर पुल के पास बाइक सवार तीन युवको को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर बदमाशों के पास से एक तमंचा , एक कारतूस तथा गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार तीनों बदमाश बिहार के रहने वाले है।
थानाध्यक्ष संपूर्णानंद राय को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की बाईक के साथ तीन युवक करंडा क्षेत्र से बिहार जा रहे है। इस सूचना पर पुलिस धरम्मरपुर पुल के पास बाइक सवार की तलाश करने लगे। कुछ ही देर बाद बाइक सवार तीन युवक आते दिखाई दिये। पुलिसकर्मियों ने रोककर तलाशी ली।तलाशी में एक तमंचा एक कारतूस और गांजा बरामद किया। पुलिस तीनों को पकड़कर थाना ले आयी। पुलिस के पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम . लड्डु शाहू निवासी परमपुरा रायपुर चौर आलमपट्टी थाना शिवसागर जनपद रोहतास बिहार , विकास चौधरी निवासी कदीरगंज थाना दारीगवाह, जिला रोहतास तथा सोनू चौधरी बताया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संपूर्णानंद राय ने बताया कि पकडे़ गये तीनो युवक शातिर चोर है और गांजा की तस्करी करते है। जो बाइक पकडी़ गयी है वह चोरी की है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुनील कुमार शुक्ला,कां.अश्वनी कुशवाहा,कां चन्द्रदेव,कां. अभिनव यादव,कां. मंयक कुमार सिंह,कां, दिलीप कुमार यादव तथा कां रवि प्रकाश शामिल रहे।

You cannot copy content of this page