राजस्व टीम ने अतिक्रमित भूमि का किया सीमांकन

 राजस्व टीम ने अतिक्रमित भूमि का किया सीमांकन

गाजीपुर। जिलाधिकारी एमपी सिंह के आदेश के क्रम में सड़क-चकरोड, भीटा बंजर पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ विकास भवन चौराहा के पास सरकारी भूमि पर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण का सीमांकन कराया। इससे अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मची रही।

विकास भवन चौराहे से पीजी कालेज को जाने वाली सड़क की सरहदी सीमा चौराहा पर कीमती सरकारी भूमि है, जिसका लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। आज राजस्व विभाग की टीम लेखपाल, कानूनगो पुलिस टीम के साथ ही मौके पर पहुंचे। बंदोबस्ती नक्शा के अनुसार संपूर्ण चौड़ाई का सीमांकन किया गया। इससे मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों में अफरा-तफरी मची रही। कार्रवाई के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रूप से सड़क की सरकारी पटरी पर अतिक्रमण करने वालों की धुकधुकी बढ़ गई है। राजस्व टीम ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण को हर हालत में हटाना ही होगा। इस मौके पर कानूनगो विजय सिंह नगर, जनार्दन लेखपाल, शिवजी सिंह लेखपाल सहित कई राजस्व कर्मी सहित गोराबाजार चौकी इंचार्ज सुनील शर्मा सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page