तमंचा के साथ लूटेरा गिरफ्तार

 तमंचा के साथ लूटेरा गिरफ्तार

गाजीपुर। दुल्लहपुर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मुलेठी मोड़ से असलहा दिखाकर लूटने का प्रयास करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दुल्लहपुर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि मुलेठी मोड़ के पास चार दिन पूर्व एक पिकअप चालक के उपर फायर कर लूट करने वाला आरोपी मुलेठी मोड़ पर खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस रात में वाहन चेकिंग करने लगी। इसी बीच एक युवक पैदल आ रहा था। संदिग्ध होने पर पुलिस ने उसे रोका। पुलिस को देखते ही वह भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा ,दो कारतूस और एक मिस फायर कारतूस के साथ लूट के 4240 रुपये बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने अपना नाम बिरनो थाना के बल्लीपुर निवासी राजनाथ उर्फ राजू बताया। इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेश मिश्रा ने बताया कि लूट में शामिल मुख्य अभियुक्त जंगीपुर के नसीरपुर निवासी रणजीत सिंह उर्फ गोलू लूटेरा व हिस्ट्रीशीटर है तथा दूसराआरोपी भांवरकोल थाना के बीरपुर निवासी अनुज पाठक उर्फ चीकू का नाम प्रकाश में आया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनो वांछित अभियुक्त रणजीत सिंह उर्फ गोलू व अनुज पाठक उर्फ चीकू के ऊपर पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाकर लगातार तलाश कर रही है। मालूम हो कि 18 जुलाई की शाम पिकअप लेकर ड्राइवर व खलासी मुलेठी मोड़ होते हुए गाजीपुर की तरफ जा रहे थे कि मुलेठी मोड़ के पास बाइक सवार दो बदमाश पहले से ही वहा खड़े थे। पिकअप को रोकककर चाभी निकालने का प्रयास करने लगे। चालक के विरोध करने पर बाइक के पीछे बैठे युवक ने तमंचा से फायर कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था। उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार दूबे,का. सर्वेश प्रजापति ,का रोहित सिंह,का कैलाश जायसवाल ,का वैभव सिंह ,का. रंजीत सिंह, का रामानन्द यादव, उ.नि सुनील तिवारी (स्वाट टीम,) का आशुतोष सिंह (स्वाट टीम),का चन्दनमणि त्रिपाठी (स्वाट टीम) और का. विनय कुमार (स्वाट टीम) शामिल रहे ।

You cannot copy content of this page