दुर्घटना

चौबीस घंटे बाद बरामद हुआ किशोर का शव

गहमर (गाजीपुर)। गहमर कोतवाली क्षेत्र के नरवा घाट पर सावन का सोमवार के पहले सोमवार को स्नान करते समय गंगा में डूबे किशोर का शव दूसरे दिन 24 घंटे बाद बरामद हुआ। शव पर नजर पड़ते ही गंगा किनारे सन्नाटे के बीच परिजनों की चीख-पुकार गूंजने लगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मालूम हो कि गहमर क्षेत्र के खुदरा पथरा गांव निवासी रमाशंकर राम का पुत्र सुमित कुमार (15) अपने साथी रमेश राम के पुत्र निखिल कुमार के साथ सावन के पहले सोमवार को नरवा गंगा घाट पर स्नान करने के लिए गया था। करीब सात बजे नहाते समय सुमित गहरे पानी में चला गया था और डूबने लगा था। यह देख उसका साथी निखिल उसे बचाने लगा था, जिससे वह भी डूबने लगा था। स्नान कर रहे अन्य लोगों की जैसे ही डूब रहे किशोरों पर नजर पड़ी थी, वह आनन-फानन में दोनों को बचाने में जुट गए थे। लोगों ने निखिल को तो बचा लिया था, लेकिन सुमित डूब गया था। सूचना मिलते ही परिजनों के साथ ही एसडीएम, क्षेत्राधिकारी और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने गोताखारों से किशोर की तलाश शुरु कर दी थी। शाम ढलने तक किशोर का पता नहीं चल सका था। दूसरे दिन मंगलवार की सुबह 24 घंटे बाद करीब आठ बजे शव बरामद हुआ। शव पर नजर पड़ते ही परिजन दहाड़े मारकर चीखने-चिल्लाने लगे। मौजूद लोग उन्हें सांत्वना देने में जुट गए। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

samvadkhabar

Recent Posts

रुट डायवर्जन

गाजीपुर। लोक सभा चुनाव में नामांकन के परिप्रेक्ष्य जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन प्रक्रिया सात…

4 hours ago

आग से लाखों का सामान जला

रेवतीपुर (गाजीपुर)। ब्लाक क्षेत्र के दो अलग अलग गावों में गेहूं की खडी फसल व…

4 hours ago

मतदान कर्मियों की समस्या को लेकर सौंपा पत्रक

गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष इं सुरेंद्र प्रताप के नेतृत्व एवं…

4 hours ago

आरपीएफ ने किया बांद्रा ट्रेन कोच के शौचालय से पैतालिस पेटी नकली पानी बरामद

गाजीपुर। आपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत गाजीपुर सिटी आरपीएफ प्रभारी ने रविवार की देर रात…

4 hours ago

बागी हत्याकांड का खुलासा, तीन पकड़े गये

गाजीपुर।भुड़कुड़ा पुलिस व स्वाट टीम ने चार मई को हुई गैंगस्टर विशाल यादव उर्फ बागी…

4 hours ago

घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं को जागरूक करेगा डाक विभागः कृष्ण कुमार यादव

गाजीपुर। डाकिया डाक लाया, डाकिया बैंक लाया और अब डाकिया देश में लोकतंत्र को सुदृढ़…

1 day ago