सवारियों से भरी बस खाई में पलटी, बारह घायल

 सवारियों से भरी बस खाई में पलटी, बारह घायल

गाजीपुर। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर ककरही गांव के सामने सैदपुर-सादात
मार्ग गांगी नदी पुलिया के पास मंगलवार की देर शाम रसड़ा से वाराणसी जा
रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बारह फीट नीचे गड्ढे में पलट गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।इस घटना में बारह लोग घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिए सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया।बताया जाता है कि बलिया जनपद के रसड़ा से प्राइवेट बस सवारी लेकर शादियाबाद , सादात होते हुए वाराणसी आ रही थी।देर शाम बस जैसे ही नारायणपुर ककरही गांव के पास पहुंची । गांगी नदी पुलिया के पास चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे
गड्ढे में पलट गई। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई। यात्रियों की आवाज
सुनकर आस-पास के ग्रामीण
दौड़ पड़े। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। स्थानीय लोगों की मदद से कोतवाल तेज बहादुर सिंह खेत में लगा पानी में घुसकर बस में
फंसे यात्रियों को निकलने में जुटे थे। जानकारी होने पर सैदपुर एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता भी घटना स्थल पर पहुंच गए और राहत- बचाव के कार्य मे जुट गये। घटना के बाद चालक फरार हो गया। घायलो में मनिहारी के ओमप्रकाश सिंह (57), रसड़ा निवासी
लालसा देवी (48), डहरा कला की सुशीला (46), शादियाबाद के अफजल (32),
शादियाबाद की प्रतिमा सिंह (42), नैढी चंदौली निवासी परिचालक संतोष मिश्र
(45), शिवपुर वाराणसी के मनीष कुमार (38), रसड़ा के रामनाथ चौहान (42),
डेहराकला की चंदा देवी (35) सहित 12 लोग घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए
सीएचसी सैदपुर लाया गया।
इस संबंध में कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए
सीएचसी लाया गया। जहां से डाक्टरों ने गंभीर रुप से दो घायलों को उपचार
के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। फरार बस चालक की तलाश की जा रही है।
रही है।

You cannot copy content of this page