सपा कार्यकर्ताओं नें मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन

 सपा कार्यकर्ताओं नें मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का जन्म दिन केक काटकर मनाया और उनके दीर्घायु होने की कामना किया।
इस अवसर पर विधायक डा.वीरेंद्र यादव ने कहा कि आज देश और प्रदेश को अखिलेश जैसे नेता की जरूरत है जो अपनी विकासवादी नीतियों से देश को विकास के रास्ते पर ले जा सके । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसे चट्टानी इरादें और दृढ़ संकल्प का धनी कोई नेता नहीं है। उन्होंने उन्हें विकास पुरुष बताते हुए कहा कि विकास के दृष्टिकोण से अखिलेश का मुख्यमंत्रित्व काल स्वर्णिम युग था । सपा सरकार में आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस वे ,यूपी 100पुलिस सेवा और 108 समाजवादी एम्बुलेंस सेवा फ्री शुरू किया था ।

उनके कार्यकाल में लखनऊ मेट्रो रेल, लखनऊ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ, एशिया का सबसे बड़ा पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क , जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर लखनऊ, लखनऊ -बलिया समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनाने का काम किया ।
सदर विधायक जैकिशन साहू ने कहा कि जिस तरह से भाजपा सरकार के संरक्षण में किसानों और नौजवानों को लगातार कमजोर करने की साज़िश की जा रही है हमें उससे सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाजवादी आंदोलन को खत्म कर पूंजीवादी व्यवस्था लाना चाहती है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से हुई हार से सबक लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, राजेश कुशवाहा, गोपाल यादव, मन्नू सिंह,निजामुद्दीन खां, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अमित ठाकुर, चन्द्रिका यादव,अहमर जमाल,सुग्गु यादव,अशोक बिंद, दिनेश यादव, डा समीर सिंह, विवेक सिंह शम्मी, मदन यादव,रामवचन यादव,गोवर्धन यादव ,रामयश यादव, राधेश्याम यादव, विभा पाल, कंचन रावत, आत्मा यादव,रीना यादव, पूजा गौतम, अजय सेन,रामाशीष यादव, रविन्द्रपुरी यादव, कन्हैया सिंह यादव, रामनारायन यादव, संतोष यादव, हरवंश यादव , द्वारिका यादव आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

You cannot copy content of this page