पुलिस ने तीन चोरों को पकडा़, लाखों का जेवरात बरामद

 पुलिस ने तीन चोरों को पकडा़, लाखों का जेवरात बरामद

गाजीपुर । शहर कोतवाली पुलिस को बुधवार को बडी़ सफलता मिली। पुलिस ने विशेश्वरगंज ओवरब्रिज के पास से चोरी का माल खरीदने वाला सराफा व्यापारी सहित तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लाखों रुपये के जेवरात, एक बाइक, दो तमंचा और तीन कारतूस बरामद किया है।
पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने मीडिया के सामने खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली प्रभारी विमलेश मौर्य और अतिरिक्त निरीक्षक अपराध पन्ने लाल यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश विशेश्वरगंज ओवरब्रिज के पास रेलवे लाइन किनारे बैठकर योजना बना रहे है। इस सूचना पर पुलिस वहा पहुंच गई। पुलिस को देखते ही वहां बैठे.बदमाश भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने दौडा़कर तीन लोगों धर दबोचा। एसपी ने बताया कि बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके पास से चार लाख के जेवरात, दो तमंचा, तीन कारतूस, एक बाइक तथा एक लाख ग्यारह पांच सौ रुपया नगद बरामद किया। पूछताछ में बदमाशों अपना नाम मिश्रौलिया निवासी छोटू बिंद, सागर बिंद तथा नवाबगंज निवासी कृष्णानंद उर्फ कृष्णा बताया। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि चोरी का सामान कृष्णानंद ही खरीदने का काम करता था।गिरफ्तार छोटू बिंद पर अठाइस मुकदमा तथा कृष्णानंद के ऊपर चौदम मुकदमा दर्ज है।ये सभी बंद मकानों को निशाना बनाते थे।गिरफ्तार करने वाली टीम में रजागंज चौकी इंचार्ज रामाश्रय राय चौकी प्रभारी रजागंज,
अमित पांडेय चौकी प्रभारी गोरा बाजार,अरुण कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी विशेस्वरगंज,उ.नि सुनील कुमार शर्मा।उ.नि. संतोष कुमार राय चौकी प्रभारी रजदेपुर रहे।

You cannot copy content of this page