कार्रवाई की चाबुक से बचना है तो न करें बिजली चोरी

 कार्रवाई की चाबुक से बचना है तो न करें बिजली चोरी

—29 के खिलाफ एफआईआर, सामान उठा लाई चेकिंग टीम

This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। यदि आप चोरी से बिजली जला रहे हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि विभाग लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को विजलेंस और विभागीय टीम ने कई मोहल्लों में चेकिंग किया। इस दौरान बन रहे मकानों में बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग करते पाए जाने और मीटर बाईपास तथा अलग से केबल जोकर बिजली जलाते पाए जाने पर दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया। टीम के पहुंचते ही निर्माणधीन तीन मकान के लोग सामान छोड़कर फरार हो गए। सबमर्सिबल का स्टार्टर और केबल को टीम ने कब्जे में लिया।

विजलेंस और विभागीय टीम ने गोड़ा देहाती, प्रज्ञा नगर कालोनी, शिव पूजन नगर कालोनी सहित इसके आसपास के इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बन रहे 18 मकानों में बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग करते पाया गया। इसके साथ ही 11 लोग मीटर बाईपास और अलग से केबल जोड़कर बिजली का उपयोग करते हुए पकड़े गई। टीम के पहुंचते निर्माणधीन तीन मकान के लोग सामान छोड़कर मौके से फरार हो गए। नगर एसडीओ शिवम राय ने बताया कि चेकिंग के दौरान बिजली चोरी करते पाए जाने से 29 लोगों के खिलाफ रौजा थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया। निर्माणाधीन तीन मकान के लोग सामान छोड़कर भाग खड़े हुए। उनका सबमर्सिबल का स्टार्टर और केबल काटकर कब्जे में ले लिया गया। यदि वह कार्यालय में आकर संयोजन का कागज दिखाते है तो समान वापस किया जाएगा, अन्यथा उसे 24 घंटा बाद थाने में जमा करा दिया जाएगा। उन्होंने अनुरोध किया कि जिन लोगों का नया मकान बन रहा हैं, वह विभाग में आकर या ऑनलाइन संपर्क कर नया कनेक्शन लेने के बाद ही विद्युत का उपभोग करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। चेकिंग में विजलेंस टीम से इंस्पेक्टर स्वदेश कुमार, अवर अभियंता पंकज आदि के साथ ही विभाग की तरफ से उपखंड अधिकारी शिवम राय, अवर अभियंता अविनाश कुमार और क्षेत्रीय लाइन मैन शामिल रहे।

You cannot copy content of this page