उत्तर प्रदेश

एमएलसी चंचल ने किया आरो प्लांट और मंदिर सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण

गाजीपुर। नगर पालिका द्वारा आदर्श बाजार चौराहा के पवहारी बाबा गेट के पास आरओ वाटर प्लांट एवं बगल में स्थित मंदिर के पास अवस्थित कुआं के सुंदरीकरण कार्य का कराया गया। इसका लोकार्पण मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल एवं नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने किया।

इस मौके पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने नगरपालिका के प्रयासों की सराहना करते हुए आर.ओ. वाटर प्लांट के ऐसे जगह लगाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस चौराहे पर इसके लगने से क्षेत्र के गरीब, दलित, शोषित, वंचित सहित सभी लोगों को जहां इसका लाभ मिलेगा, वहीं पालिका सीमा से हटकर ग्रामीण इलाके के लोगों को भी इसका भरपूर लाभ प्राप्त होगा। विशिष्ट अतिथि सरोज कुशवाहा ने कहा कि जो सोचकर आपने नगर पालिका चुनाव में भाजपा की सरिता अग्रवाल को चुना था, उसको सही मायने में जनता के बुनियादी सुविधाओं को ध्यान में रखकर ‘एक मां को अपने बच्चों की तरफ कितना झुकाव व अपनापन होता है’ ठीक उसी प्रकार नगर पालिका की हर छोटी-छोटी विषयों पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देते हुए निराकरण का प्रयास करती हैं, जो प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है। पूर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका पिछले कार्यकाल में 10 एवं इस कार्यकाल में अब तक 3 आर.ओ. वाटर प्लांट जनता को समर्पित किया है और लगभग 7 आर.ओ. वाटर प्लांट शीघ्र ही जनता को समर्पित होगा। कुआं के सुंदरीकरण पर चर्चा में उन्होंने कहा कि प्रथम निविदा में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 22 कुओं के सुंदरीकरण का कार्य हो रहा है और आगे भी 25 कुओं के सुंदरीकरण की योजना पर कार्यवाही चल रही है।

इसके साथ ही उन्होंने नगरपालिका द्वारा कराए गए तमाम कार्यों से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने नगर में दो स्थानों कचहरी व लंका पर मुफ्त में वाई-फाई की सुविधा का जिक्र करते हुए कहा कि इन स्थानों के 100 मीटर की रेडियस में आम लोगों को इसका निःशुल्क लाभ प्राप्त हो रहा है। घाटों पर महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए 10 घाटों को चिन्हित कर कार्य शुरू किया जा रहा है। पूर्व सांसद स्व. सरजू पांडेय की प्रतिमा पर भी सीढ़ी व अन्य आवश्यक कार्य कराने के लिए निविदा की गई है। भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष रासबिहारी राय ने कुआं के सुंदरीकरण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कुआं एक पवित्र स्थान है, जिसका सभी सर झुकाकर सम्मान करते हैं। इस अवसर पर अवर अभियन्ता विवेक बिंद, सुरेश बिंद, अमरनाथ दुबे, सोमेश मोहन राय, रूपक तिवारी, रामानुज राय आदि उपस्थित रहे। सभासद नफीस, हरिलाल गुप्ता, कमलेश बिंद, दिग्विजय पासवान, शेषनाथ यादव, परवेज अहमद, संजय कटियार, सहबान अली, विनोद कुशवाहा के अलावा नगर उपाध्यक्ष भाजपा नन्दू कुशवाहा, अभिनव सिंह छोटू, नगर महामंत्री अजय कुशवाहा, हेमंत त्रिपाठी, नगर मंत्री रेनू गुप्ता, बंगाली वर्मा, निखिल राय, लाले यादव, प्रीति गुप्ता, सोमारू बिंद, गोपाल राय, मुरली कुशवाहा, रूपेश सिंह, शिवचन्द गुप्ता, बुद्धिराम कुशवाहा, शिबू गुप्ता, गामा प्रजापति, विद्यासागर गुप्ता, मंदिर के पुजारी विजय प्रजापति, राजेश गुप्ता, महेंद्र निषाद, सतीश पटेल, हरिनाथ पटेल, सागर गुप्ता, शिव गोविंद राम, अश्विनी गुप्ता, विजय प्रजापति, भरत बिंद, बनवारी बिंद, सत्यदेव यादव, सुनील यादव, प्रमोद गुप्ता, भानू केशरी, अजय गुप्ता सोनू, अनूप सिंह आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे। अध्यक्षता क्षेत्रीय सभासद अनीता देवी एवं संचालन पूर्व सभासद अशोक मौर्या ने किया।

samvadkhabar

Recent Posts

कमर,घुटने के दर्द से महिलाएं अधिक परेशानःडा.शिवम राय

गाजीपुर। महिलाएं कमर और घुटने के दर्द से अधिक पीड़ित हैं। दिनचर्या , अपने प्रति…

2 days ago

गर्मी में बेवजह घर से बाहर न निकलेः डा. अमर

रेवतीपुर (गाजीपुर) । करीब दो सप्ताह से चालीस डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान के बीच…

2 days ago

ब्रेन हेमरेज मरीज को 108 एंबुलेंस से पहुंचाया वाराणसी

गाजीपुर। 108 एंबुलेंस की जब शुरुआत की गई थी तब लोगों को यह उम्मीद नहीं…

2 days ago

आरपीएफ ने दो चौकीदार और एक कबाड़ी को पकड़ा

गाजीपुर।आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय को रेलवे इंजीनियरिंग विभाग और आरवीएनएल/ जीपीटी कंपनी से…

3 days ago

भाजपा का महाराजगंज में खुला चुनाव कार्यालय

गाजीपुर। भाजपा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ शनिवार को यूनियन बैंक महाराजगंज शाखा के सामने राष्ट्रीय…

3 days ago

चिकित्सा शिविर रसूलपुर बेलवा में 28 को

गाजीपुर। मित्रसेन प्रधान मेमोरियल सेवा ट्रस्ट की ओर से सदर ब्लाक के रसूलपुर टी शेखपुर(…

3 days ago