अंतर्राष्ट्रीय बेवा दिवस पर बेवा महिलाओं ने प्रस्तुत किया शानदार कार्यक्रम

 अंतर्राष्ट्रीय बेवा दिवस पर बेवा महिलाओं ने प्रस्तुत किया शानदार कार्यक्रम

—डायसिस आफ वाराणसी सोशल वेलफेयर सोसाइटी जन चेतना ने आयोजित किया कार्यक्रम

This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। अंतर्राष्ट्रीय बेवा दिवस पर डायसिस आफ वाराणसी सोशल वेलफेयर सोसाइटी जन चेतना द्वारा लूदर्स कान्वेंट बालिका इंटर कालेज कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं के साथ ही बेवा महिलाओं ने कव्वाली, भाव गीत, नित्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम शानदार प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को खूब वाहवाही लूटी।

इस मौके पर मुख्य अतिथि सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता ने कहा कि समाज में निराश्रित महिलाओं में बहुत सारी क्षमताएं हैं। वह बहुत सारे काम कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि पति के मरने के बाद खेत पर पत्नी का नाम चढ़ जाता है। यह आपका अधिकार है। भारत सरकार विधवा महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रही है।

उन्होंने समूह बनाकर उसमें जुड़ने और छोटे-छोटे रोजगार करने के संबंध में जानकारी दी। जैसे दूध उत्पादन, बकरी पालन, ब्यूटी पार्लर आदि रोजगार से जुड़ने के संबंध में बताया। संस्था के निदेशक फादर जूलियन ने बताया गया कि संस्था इस दिवस पर महिलाओं को सम्मानित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित करती है।

ऐसी महिलाओं की सोच में बदलाव लाने की जरूरत है तथा समाज में स्वास्थ्य, शिक्षा और अपने पैरों पर खड़ा होने की जरूरत है। इससे समाज में आपका बदलाव होगा। संस्था के निदेशक ने सीडीओ सर को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद सीडीओ पांच विधवा महिलाओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, गाजीपुर संस्था के निदेशक फादर जूलियन, प्रधानाचार्य सिस्टर अल्फोंसा, मीरा देवी, रीना देवी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के निदेशक फादर प्रेमचंद, सिस्टर ऊषा, जयप्रकाश, शकुंतला, शांति, सिस्टर सुनीता योगदान रहा। इस अवसर पर कुल 520 विधवा महिलाओं ने सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन रीना सिंह औक मधुबाला ने किया। अंत में सिस्टर ऊषा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

You cannot copy content of this page