एकता के बल पर ही हम किसी भी लड़ाई को जीत सकते हैःहेमंत सिंह

 एकता के बल पर ही हम किसी भी लड़ाई को जीत सकते हैःहेमंत सिंह

—यूपीएमएसआरए का 29वां वार्षिक सम्मेलन संपन्न

This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। यूपीएमएसआरए का 29वां वार्षिक सम्मेलन लंका मैरेज हाल में रविवार को आयोजित हुआ। सम्मेलन की शुरुआत लखनऊ से आए संगठन के प्रांतीय महामंत्री हेमंत सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने देश भर में दवा प्रतिनिधियों की दशा और दिशा और उनके ऊपर हो रहे हमलों का उल्लेख करते हुए आने वाले दिनों में हम लोगों को और बेहतर एकता बनाने की जरूरत है। क्योंकि संगठन की मजबूती और एकता के बल पर ही हम किसी भी लड़ाई को जीत सकते है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारे अथक प्रयासों से संसद में बनाए गए एसपीई एक्ट 1976 कानून को खत्म कर हमें गुलामी की तरफ ले जाने की कुत्सित प्रयास कर रही है। इसको लेकर हम दवा प्रतिनिधि लगातार आंदोलन कर रहे हैं। जनपद के विशिष्ट चिकित्सक एवं ईएमए के सदस्य डा. एके मिश्रा शुभकामना संदेश देते हुए यूपीएमएसआरए के साथ एकजुटता व मजबूती के साथ रहने का वादा किया। नेशनल फेडरेशन पोस्टल एम्लाज यूनियन के संगठन मंत्री रविंद्र कुमार राय ने ट्रेड यूनियन के पैमाने पर संगठन की एकता एवं एकजुटता पर बल दिया।

यूपीएमएसआरए के रीजनल कन्वेनर व एफएमआरएआई के कार्य समिति सदस्य आर.एम. राय ने संगठन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदार होने की बात कही। साथ ही अपने संगठन के पूर्व की मांगों पर भी प्रकाश डाला। सम्मेलन के दूसरे सत्र में नई कार्यकारिणी का चयन किया गया, जिसमें मयंक श्रीवास्तवा अध्यक्ष, आशीष राय जिला मंत्री, चंदन राय कोषाध्यक्ष सहित 12 कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। अध्यक्षता मयंक श्रीवास्तवा व संचालन आशीष राय ने किया।

You cannot copy content of this page