उत्तर प्रदेश

नगरपालिका का कार्य स्वागत योग्यःकृष्ण बिहारी राय

—42 लाख की लागत से बनी दो सड़कों का हुआ लोकार्पण

गाजीपुर। नगर पालिका द्वारा नवाबगंज वार्ड में दो सड़कों का लोकार्पण नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्ण बिहारी राय द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि जिस प्रकार नगर पालिका ने इन दोनों सड़कों का अच्छा काम कराकर क्षेत्र की जनता को सुगम यातायात के लिए समर्पित किया है, वह स्वागत योग्य है। उन्होंने हर क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि नगर पालिका के क्षेत्रीय सभासद अनिल वर्मा का विशेष प्रयास बहुत ही सकारात्मक रहा।

भाजपा काशी क्षेत्र की उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने पिछले दिनों की बातों की याद दिलाते हुए कहा कि जब पूर्व के समय में हम लोग पार्टी के कार्य से इस क्षेत्र में आते-जाते थे तो न तो इधर की सड़क अच्छी थी और न ही बुनियादी सुविधाएं। अब नगर पालिका परिषद ने इस क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण सड़कों को बनवाकर (ढक्कनयुक्त नाली व इण्टरलाकिंग सड़क) बनवाने का बेहतर कार्य किया है। नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि जनता की हर मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए नगर पालिका संकल्पित है और हम इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं। पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि वार्ड नंबर-23 के बेगम मस्जिद से सायर माता मंदिर होते केदार कुशवाहा (संलग्नक 4 गली) तक ढक्कनयुक्त नाली एवं इण्टरलाकिंग सड़क का लगभग 33 लाख एवं मुन्नू अग्रहरि के मकान से कसेरा गली होते हुए मुखी सोनार तक ढक्कनयुक्त नाली व इण्टरलाकिंग सड़क लगभग 9 लाख की लागत से बनाकर आम लोगों को आने-जाने के लिए लोकार्पित किया गया है। इससे इश क्षेत्र के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने सफाई, पानी, स्ट्रीट लाइट आदि मुद्दे पर किए गए कार्यों पर भी जनता का ध्यान आकृष्ट करते हुए सहयोग की अपील की। इस अवसर पर क्षेत्रीय सभासद अनिल वर्मा, अवर अभियन्ता विवेक बिंद, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, पूर्व नगर अध्यक्षगण रासबिहारी राय, अमरनाथ दुबे, अर्जुन सेठ, समरेन्द्र सिंह, बच्चा तिवारी सहित संतोष जायसवाल, अजय कुशवाहा, हेमंत त्रिपाठी, अभिनव सिंह छोटू, नन्दू कुशवाहा, श्याम चौधरी, जावेद अहमद, निखिल राय, लाले यादव, बब्लू जायसवाल, बंगाली वर्मा, प्रीति गुप्ता, डिम्पल वर्मा, संदीप शाह, सनी गुप्ता के अलावा सभासदगण कुंवर बहादुर सिंह, संजय कटियार, ओमप्रकाश वर्मा, हरिलाल गुप्ता, सुशील वर्मा, संजय राम, नफीस अहमद, नेहाल अहमद, रूपक तिवारी, कमलेश बिंद, सोमेश मोहन राय, कमलेश श्रीवास्तव, सहबान अली, परवेज अहमद, दिग्विजय पासवान, नन्हे खां, विनोद कुशवाहा, शेषनाथ यादव, विवेक गुप्ता, रणधीर मौर्या, सीमा जायसवाल, जामवंती देवी, बिंदा देवी, पूर्व सभासद आरती गुप्ता, शकुन्तला देवी, सिंहासन कुशवाहा, विजय बहादुर गुप्ता, ओपेन्द्र वर्मा, अजय शास्त्री, प्रमोद गुप्ता, अजय गुप्ता सोनू, विनोद गुप्ता आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे। अध्यक्षता पूर्व अवकाश प्राप्त अधिकारी सुरेश चन्द गुप्ता एवं संचालन पूर्व सभासद व सभासद प्रतिनिधि अशोक मौर्या ने किया।

samvadkhabar

Recent Posts

गंगा नहाते समय युवती डूबी

भांवरकोल(गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के सामने शुक्रवार को गंगा में नहाते समय गहरे…

2 days ago

डीएम ने किया नामांकन स्थल का निरीक्षण

गाजीपुर। लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी कार्यो को सुचारू ढंग से सम्पन्न कराये…

2 days ago

गरीब आदमी के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकताः पारस राय

शादियाबाद( गाजीपुर)। भाजपा लोकसभा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने तीन मई को मनिहारी के सराय गोकुल,…

2 days ago

पिता ने पुत्र को फावड़ा से मारकर किया घायल

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के भगीरथपुर गांव में शु्क्रवार की भोर उस समय हड़कप मच…

2 days ago

भांवरकोल में पांच से वोटर प्रीमियर लीग

गाजीपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश के क्रम में चलाए जा रहे मतदाता…

2 days ago

दो पालियों के प्रशिक्षण में सत्रह पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित

गाजीपुर। लोक सभा चुनाव सकुशल, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से…

3 days ago