कांटे की टक्कर में गाजीपुर की टीम को मिली हार

 कांटे की टक्कर में गाजीपुर की टीम को मिली हार
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मानक के अनुरूप वाराणसी मंडल, इलाहाबाद मंडल, गाजीपुर मंडल और गोरखपुर मंडल के बीच चल रहे अंतर जोन क्रिकेट ट्रायल मैच ज़ोन बी के क्रम में गाजीपुर मंडल का दूसरा मैच सेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर इलाहाबाद मंडल के साथ खेला गया। आज के मैच में इलाहाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के करने का फैसला लिया। इलाहाबाद मंडल की टीम ने निर्धारित 45 ओवर में 07 विकेट के नुकसान पर 276 रन का स्कोर खड़ा किया। इलाहाबाद मंडल की तरफ से सर्वाधिक 65 रन सक्षम ने बनाया। गाजीपुर मंडल के अनुनय मिश्रा एवं प्रिंस यादव ने 2-2 तथा अमन यादव, अवध बिहारी यादव, अराफात खान एवं जयहिंद ने 1-1 विकेट लिया। निर्धारित 277 के लक्ष्य का पीछा करते हुए गाजीपुर मंडल की टीम निर्धारित 45 ओवर में मात्र 258 रन ही बना पाई।
गाजीपुर मंडल की तरफ से सर्वाधिक धनञ्जय यादव 89 (नाबाद) तथा अमित भगत 55 (नाबाद) एवं मुरारी यादव ने 33 रन बनाया। आज के मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के आब्जर्वर सहित दो अंपायर एवं स्कोरर शैलेश प्रताप सिंह उपस्थित थे, जिन्होंने पारदर्शिता के साथ मैच कराया। दो दिवसीय ट्रायल श्रृंखला में गाजीपुर मंडल, इलाहाबाद मंडल एवं गोरखपुर मंडल ने एक-एक मैच जीता, जबकि वाराणसी मंडल की टीम जीत से दूर रह गई। गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने गोरखपुर मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनके अथक प्रयास से ट्रायल सौहार्द व शांतिपूर्वक सकुशल संपन्न हुआ। आज का मैच गाजीपुर मंडल टीम हार जाने के बावजूद उन्होंने मंडल के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यह कोई बड़ी हार नहीं है। मंजिल अगर दूर है तो मौके भी हजार हैं। बस जरूरत है तो अपनी गलतियों से सीख लेने की और परिश्रम की। निःसंदेह यह टीम भविष्य में अपने सभी मैच जीत कर रहेगी। अध्यक्ष ने टीम के सभी पदाधिकारियों को उनके कुशल नेतृत्व एवं प्रभावशाली कार्ययोजना के हेड कोच संजय राय, शाश्वत सिंह, संजय यादव, रंजन सिंह की प्रशंसा की।

You cannot copy content of this page