बजरंग दल ने किया धरना-प्रदर्शन, सौंपा पत्रक



गाजीपुर। देश के विभिन्न जिलों में इस्लामिक जेहादियों द्वारा पथराव, आगजनी, शासकीय संपत्ति को निशाना बनाने को लेकर बजरंग दल ने गुरुवार को देशभर में धरना-प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित पत्रक सौंपा। इसी क्रम में सरजू पांडेय पार्क में बजरंग दल ने धरना-प्रदर्शन किया। घटनाओं की निंदी करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इस तरह की घटनाएं कर अमन-चैन को खराब करने का कार्य किया जा रहा है, जो निंदनीय है। अंत में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एडीएम को सौंपा गया। इस अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजक अमित राय, श्रीनारायण राय, विभाग अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद राजेश उपाध्याय, जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद उदय नारायण उपाध्याय, जिला मंत्री दिलीप उपाध्याय, जिला सेवा प्रमुख कमलेश राय, जमानिया प्रखंड संयोजक हरिशंकर, प्रदीप वर्मा, पंकज यादव, अविनाश राय, हिमांशु जायसवाल सहित दल से जुड़े दर्जनों लोग उपस्थित रहे।