व्यवसायी के खाते से उड़ाया 1 लाख 20 हजार

 व्यवसायी के खाते से उड़ाया 1 लाख 20 हजार
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

सेवराई (गाजीपुर)। साइबर ठगों ने गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई बाजार स्थित सब्जी मंडी व्यवसाई के खाते से बारी-बारी से 1 लाख 20 हजार उड़ा दिया। पीड़ित जब इसकी जानकारी लेने के लिए बैंक पहुंचा तो उसे ऑनलाइन फ्रॉड की बात बताई गई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए मामले से अवगत कराया।
सेवराई बाजार निवासी पीड़ित गुलाब चंद जायसवाल ने बताया कि उसके मोबाइल पर कभी 10 तो कभी 20 हजार रुपया खाता से कटने का मैसेज आया। जब तक वह कुछ पाता और बैंक जाकर पता करता है, जब तक पांच बार में उसके खाता से 1 लाख 20 हजार निकाल लिया गया। पैसा कैसे निकला है, इसकी जानकारी करने के लिए मैं बैंक पहुंचा तो कर्मचारियों ने ऑनलाइन फ्रॉड की बात करहे हुए उच्च अधिकारियों को शिकायत करने की सलाह दी। पीड़ित ने बताया कि मेरे मोबाइल पर कोई काल या ओटीपी, ऐसा मैसेज भी नहीं आया है। ना ही मैंने अपना जरूरी दस्तावेज किसी से शेयर किया हुआ। फिर भी बिना पैसा निकाले ही बैलेंस कटने का मैसेज कैसे मेरे मोबाइल पर आया। जब मैने इस मामले से भदौरा यूनियन बैंक शाखा प्रबंधक को अवगत कराया तो उन्होंने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए पुलिस से शिकायत करने की सलाह दी। इस पर मैने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना सौंपते हुए मामले से अवगत कराया। इस घटना से व्यवासिसयों में भय व्याप्त हो गया। उन्हें यह भय सताने लगा है कि कही वह भी साइबर ठगी का शिकार न हो जाए। उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से मामले का खुलासा कराने का मांग की है।

You cannot copy content of this page