भाजपा ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को किया सम्मानित

 भाजपा ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को किया सम्मानित
This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण पखवारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार आठ वर्ष पूरा होने पर भाजपा लगातार कार्यक्रम चला रही है। इसी क्रम में शनिवार को पार्टी जिला कार्यालय छावनी लाइन पर बाहरी गतिविधियां 75 घंटे कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कुशल, कौशल, प्रतिभा समपन्न लोगों का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वालों में मधु मौर्या (बास्केटबॉल), गिरधर विश्वकर्मा (संगीत), मुकुल वर्मा (तिरंदाजी), आशीष वर्मा (निशानेबाजी), पहलवान गिरधारी पाल (कुश्ती), ओमप्रकाश मिश्रा, हरिओम पांडेय, रणधीर राय (कबडडी), जंगबहादुर कुशवाहा (गायन), अनिल कुमार उपाध्याय (पत्रकार), कृष्णानंद उपाध्याय (लावारिस लाशों की अंत्येष्टि) और लगातार 28 बार रक्तदान करने वाले ब्रजेश शर्मा शामिल है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक श्यामराज तिवारी ने कहा कि गाजीपुर की धरती का जर्रा-जर्रा त्याग और बलिदान के साथ विभिन्न विधा की प्रतिभाओं से समपन्न है। आज इस अवसर पर हम गौरवान्वित है कि हमे आप सभी के प्रतिभा की सराहना का अवसर उपलब्ध हुआ है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजकुमार सिंह झावर, अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिंद, रासबिहारी राय, सम्पूर्णानंद उपाध्याय, अमित जायसवाल, अनिल गुप्ता, रामशीष कुशवाहा, सोमेश राय, सुनील यादव आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल तथा संचालन जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने किया। अंत में जिला महामंत्री प्रवीण सिंह एवं दयाशंकर पांडेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

You cannot copy content of this page