उत्तर प्रदेश

मंत्रोच्चारण के बीच एक-दूजे के हुए 418 जोड़े

—मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई शादी

गाजीपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन आरटीआई मैदान (नवीन स्टेडियम) में शुक्रवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच 3 मुस्लिम जोड़ों के साथ ही कुल 418 जोड़े सात फेरे लेते हुए एक-दूजे के हुए। मौजूद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने वर-वधू का आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देशन में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के महत्वकांक्षी योजना को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश की बेटियों को उन्होंने अपनी बेटी मानकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना पूरे प्रदेश में चलाया है, जिसका हम सभी सम्मान करते है।

कहा कि दानो में सर्वश्रेष्ठ दान कन्यादान है। आप जीवन में आगे बढ़े। जिस तरह यहां आज उत्सव हो रहा है, वैसे ही आप का जीवन का हर दिन उत्सव भरा हो। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 51 हजार की धनराशि प्रदान की जा रही है। जिसमें 35 हजार रूपया वधू के खाते में तथा 10 हजार का उपहार एवं 6 हजार शादी समारोह के आयोजन के लिए दिया जा रहा है।

गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारो की शादी कराई जा रही है, जिसमे लड़के की उम्र 21 वर्ष एवं लड़की की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप लोगों को जो पौधे उपलब्ध कराए गए, इनका जीवन में बहुत उपयोग है।

आप लोग यह प्रण लें कि प्रत्येक वर्ष शादी के सालगिरह के अवसर पर एक पौध अवश्य लगाएंगे। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह सभी को वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए सुखमय जीवन की मंगल कामना की। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि 418 जोड़ो ने 7 फेरे लेकर एक साथ रहने का जो संकल्प लिया है, उन सबको अपनी तरफ से शुभकामनाएं देती हूं।

गरीब बच्चियों की शादी धूमधाम से नहीं हो सकती, इस भ्रांति को मिटाते हुए मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह धूमधाम से कराने के अभियान की शुरूआत की है। नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने नव विवाहित जोड़ो को उनके सुखमय जीवन की शुभकामना देते हुए कहा कि दहेज लेना एक अभिशाप है, जिसे हमें समाज से दूर करना है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव, सुजीत कुमार मिश्रा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। संचालन नेहरू युवा केंद्र के एसीटी सुभाषचंद्र प्रसाद ने किया।

samvadkhabar

Recent Posts

तीसरे दिन चार प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र

गाजीपुर। 75-गाजीपुर संसदीय लोक सभा क्षेत्र के लिए तीसरे दिन नामांकन स्थल जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष…

21 hours ago

पारस राय के नामांकन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

गाजीपुर। 75 लोकसभा गाजीपुर के भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय का नामांकन शुक्रवार 11बजे होगा। नामांकन…

21 hours ago

महाराणा प्रताप की जयंती पर राहगीरों को पिलाया शरबत

गाजीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को…

21 hours ago

बैंक के अंदर से 38 हजार की उचक्कागिरी

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) । वैसे तो दावा कानून व्यवस्था चाक चौबंद का है। रामराज देश में…

2 days ago

छह प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र

गाजीपुर। गाजीपुर संसदीय लोक सभा क्षेत्र के लिए बुधवार को दूसरे दिन नामांकन स्थल से…

2 days ago

भाजपा प्रत्याशी पारस करेंगे दस को नामांकन

गाजीपुर। भाजपा बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन बुधवार को महाराजगंज चुनाव कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह…

2 days ago