गंगा में नहाते समय किशोरों सहित चार लोग डूबे

 गंगा में नहाते समय किशोरों सहित चार लोग डूबे

–मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी, डूबे लोगों की तलाश जारी

This image has an empty alt attribute; its file name is 16-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-36.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3-36-1024x506.jpg

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के सेमरा गंगा घाट पर शुक्रवार की सुबह नहाते समय दो किशोरों सहित चार लोग डूब गए। जबकि मल्लाहों और ग्रामीणों ने एक को बचा लिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे।

गोताखोरों के माध्यम से डूबने वालों की खोजबीन शुरु की गई। बताया गया है कि सेमरा गांव निवासी युगल किशोर उपाध्याय के घर जन्मदिन का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में कई रिश्तेदार भी आए थे। आज सुबह रिश्तेदार एवं मित्र गंगा घाट पर नहाने के लिए गए थे। नहाते-नहाते पांच लोग गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

जैसे ही वहां मौजूद लोगों की नजर डूब रहे लोगों पर पड़ी, शोर मचाने लगे। आनन-फानन में मल्लाह और ग्रामीण लोगों को बचाने में जुट गए। प्रिया तिवारी को तो बचा लिया, लेकिन आजमगढ़ जिले के सुरहुटपुर निवासी अंकित तिवारी (14) सारिका उर्फ तन्नू (28) और सैदपुर निवासी जयसिंह शर्मा (42) तथा उनका पुत्र ओम शर्मा (14) डूब गया।

घटना की खबर मिलते ही परिवार के लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर एसडीएम मुहम्मदाबाद आशुतोष कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा और कोतवाली प्रभारी अशोक मिश्र पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों की मदद से डूबे लोगों की तलाश शुरु कराया। बाद में जिलाधिकारी एमपी सिंह और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की। संबंधितों को डूबे लोगों की गंभीरता से तलाश कराने का निर्देश दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुत्र ओम को बचाने में पिता जयसिंह शर्मा भी डूब गए।

You cannot copy content of this page